EXPLAINED: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानें समीकरण
Team India Qualification Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपने पहले ही मैच में विशाल जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की निगाहें अब सेमीफाइनल पर टिकी होगी। भारत के अब इस राउंड में बांग्लादेश औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बचे हैं ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या समीकरण रहेंगे।
भारतीय टीम सेमीफाइनल
Team India Qualification Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 विश्व कप में अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार (20 जून) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टूर्नामेंट के सुपर 8 चरण के मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। दोनों एशियाई टीमें बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतिम आठ के ग्रुप 1 में हैं।ऐसे में इस जीत के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है।
गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रन के अंतर से मात दी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई।
भारत कैसे कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई?
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम 22 जून को एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ और 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ही ग्रूप में टॉप पर है। अगर भारत बांग्लादेश को हरा पाता है और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों को हरा देता है, तो वे अपने तीसरे मैच से पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।
बांग्लादेश से हार पड़ सकती है भारी
इस बीच, अगर भारत बांग्लादेश से हार जाता है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपना नेट-रन रेट (NNR) अन्य टीमों से ऊपर रखें।भले ही भारत बांग्लादेश को हरा दे और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश या अफ़गानिस्तान में से किसी एक से हार जाए और भारत को हरा दे, तो भी समीकरण नेट रन रेट पर आ जाएगा।अगर भारत बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हरा देता है, तो वे ग्रुप विजेता के रूप में क्वॉलिफाई कर लेंगे।
अगर अगले दोनों मैच हार जाए भारत तो कैसे करेगा क्वालिफाई?
अगर भारत बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों से हार जाता है, तो वह क्वॉलिफाई कर सकता है, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया या बांग्लादेश में से कोई तीनों गेम जीत जाए और अफ़गानिस्तान बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में हारने वाली टीम को हरा दे। इस मामले में, तीन टीमें दो अंकों पर बराबर होंगी और नेट रनरेट पर टॉप रहने वाली टीम क्वॉलिफाई कर जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला , IND का Live Cricket Score 31-0
ZIM vs PAK 1st ODI Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited