EXPLAINED: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें समीकरण

Team India semifinal qualification scenario: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में अपनी दूसरी सीधी जीत दर्ज की। एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में हराया। इस जीत के बाद उनकी सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम

Team India semifinal qualification scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया। की यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 14 टी20 मैचों में 13वीं जीत है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 0 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। अब दो जीत के साथ, मेन इन ब्लू प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में है। हालांकि, 2022 के बाद टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी बार अंतिम चार में जगह बनाने से पहले उन्हें अभी भी इंतजार करना पड़ेगा।

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 196 रन बनाए। टीम ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी।

भारत कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में (Team india semifinal scenario)

अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अपने बचे हुए दो मैच अच्छी नेट रनरेट बनाए रखते हुए जीत जाता है, तो भारत को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बचा हुआ मैच जीतना होगा। अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाता है तो भारत सीधे क्वालिफाई कर जाएगी। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो वह गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अपना मैच खेलेगा।

End Of Feed