आखिर क्यों शुरू हुआ था टी20 क्रिकेट, जानिए कब खेला गया इस फॉर्मेट का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
दुनिया में आज टी20 क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है। टी20 ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है बल्कि अब कई देश इस फॉर्मेट में अपनी लीग का आयोजन करते हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।
पिछले कुछ सालों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की लोकप्रियता में जमकर इजाफा हुआ है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट को पसंद करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि टी20 लीग का आयोजन भी अब कई देशों में हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत को 17 साल से अधिक हो चुके हैं। दरअसल, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। मैच का आयोजन ऑक्लैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में हुआ था। मैच में कंगारू टीम के कप्तान थे रिकी पॉन्टिंग और कीवी टीम के कप्तान थे स्टीफन फ्लेमिंग।
पॉन्टिंग ने खेली तूफानी पारी
संबंधित खबरें
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रिकी पॉन्टिंग (नाबाद 98 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पॉन्टिंग ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के मारे थे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। कीवी टीम स्कॉट स्टाइरिश (66) और ब्रैंडन मैकुलम (36) की अहम पारियों के बावजूद 20 ओवरों में 170 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल कॉस्प्रोविच ने 4 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। पॉन्टिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
आखिर क्यों शुरू हुआ टी20?
ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है। पेशेवर स्तर पर मूल रूप से इसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) साल 2003 में इंटर-काउंटी प्रतियोगिता के लिए लाया था। इसका मकसद क्रिकेट में तेजी लाना था जिसकी वजह से मैदान और टेलीविजन पर दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके। यह फॉर्मेट अब तक क्रिकेट की दुनिया में सफल रहा है। अधिकांश अंतरराष्ट्रीय दौरों पर कम से कम टी20 20 मैच होता है। इसकी कामयाबी को देखते हुए महज दो साल बाद ही यानी 2007 में पहले टी20 विश्प कप का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट का खिताब महेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारत ने जीता था।
भारत ने कब खेला पहला टी20
भारतीय पुरुष टीम ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 1 दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका गई थी। भारत की टीम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी थे। उनका यह पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारतीय टीम ने एक गेंद और 6 विकेट बाकी रहते मुकाबले को अपने नाम किया था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान ग्रीम स्मिथ ने संभाली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited