आखिर क्यों शुरू हुआ था टी20 क्रिकेट, जानिए कब खेला गया इस फॉर्मेट का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

दुनिया में आज टी20 क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है। टी20 ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है बल्कि अब कई देश इस फॉर्मेट में अपनी लीग का आयोजन करते हैं।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

पिछले कुछ सालों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की लोकप्रियता में जमकर इजाफा हुआ है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट को पसंद करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि टी20 लीग का आयोजन भी अब कई देशों में हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत को 17 साल से अधिक हो चुके हैं। दरअसल, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। मैच का आयोजन ऑक्लैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में हुआ था। मैच में कंगारू टीम के कप्तान थे रिकी पॉन्टिंग और कीवी टीम के कप्तान थे स्टीफन फ्लेमिंग।

संबंधित खबरें

पॉन्टिंग ने खेली तूफानी पारी

संबंधित खबरें

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रिकी पॉन्टिंग (नाबाद 98 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पॉन्टिंग ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के मारे थे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। कीवी टीम स्कॉट स्टाइरिश (66) और ब्रैंडन मैकुलम (36) की अहम पारियों के बावजूद 20 ओवरों में 170 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल कॉस्प्रोविच ने 4 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। पॉन्टिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed