T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, जानिए अब कैसे हैं द. अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लिए समीकरण
इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जानिए कौन दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लिए अब कैसे हैं सेमीफाइनल के समीकरण?
एडेन मार्करम और रोवमैन पॉवेल
- वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में तब्दील हुआवेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
- जो इस मैच में जीत दर्ज करेगा वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा
- इंग्लैंड की टीम बनी है ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
बारबाडोस: इिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। सुपर-8 राउंड के रविवार को खेले गए मुकाबले में अमेरिका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 18.5 ओवर में 116 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य को 9.4 ओवर में धमाकेदार अंदाज में 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। जोस बटलर ने जरूरी मुकाबले में 38 गेंद में 83 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की नैय्या पार लगाई।
ऐसी है ताजा स्थिति
इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाले सुपर-8 के ग्रुप-2 का मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में तब्दील हो गया है। इंग्लैंड की टीम तीन मैच में 2 जीत और एक हार के साथ पहले पायदान पर 1.992 के शानदार नेट रन रेट के साथ काबिज हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर 0.625 के रन रन रेट के साथ है। उसके खाते में 4 अंक हैं। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान 2 अंक के साथ काबिज है। उसका नेट रन रेट 1.814 का है।
करो या मरो का है मुकाबला
करो या मरो वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका दोनों को जीत दर्ज करनी पड़ेगी। वेस्टइंडीज की टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वो 3 मैच में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। लेकिन बड़े अंतर से जीत उसे ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा सकती है। उसका नेट रन रेट पहले से ही द. अफ्रीका से बेहतर है। वहीं विजय रथ पर सवार द. अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को मात देने में सफल होती है तो 6 अंक के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करेगी और इंग्लैंड दूसरे पायदान पर खिसक जाएगी। ऐसे में इस मुकाबले में हार जीत के अलावा जीत का अंतर भी बहुत मायने रखेगा।
किससे होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत
इंग्लैंड के अलावा जो भी टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-2 से प्रवेश करेगी उसके किस टीम के साथ कहां भिड़ंत होगी इसके लिए ग्रुप-1 के आखिरी दो मुकाबलों(भारत-ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश-अफगानिस्तान) के परिणाम का इंतजार करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited