T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, जानिए अब कैसे हैं द. अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लिए समीकरण

इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जानिए कौन दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लिए अब कैसे हैं सेमीफाइनल के समीकरण?

एडेन मार्करम और रोवमैन पॉवेल

मुख्य बातें
  • वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में तब्दील हुआवेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
  • जो इस मैच में जीत दर्ज करेगा वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा
  • इंग्लैंड की टीम बनी है ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

बारबाडोस: इिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। सुपर-8 राउंड के रविवार को खेले गए मुकाबले में अमेरिका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 18.5 ओवर में 116 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य को 9.4 ओवर में धमाकेदार अंदाज में 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। जोस बटलर ने जरूरी मुकाबले में 38 गेंद में 83 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की नैय्या पार लगाई।

ऐसी है ताजा स्थिति

इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाले सुपर-8 के ग्रुप-2 का मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में तब्दील हो गया है। इंग्लैंड की टीम तीन मैच में 2 जीत और एक हार के साथ पहले पायदान पर 1.992 के शानदार नेट रन रेट के साथ काबिज हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर 0.625 के रन रन रेट के साथ है। उसके खाते में 4 अंक हैं। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान 2 अंक के साथ काबिज है। उसका नेट रन रेट 1.814 का है।

करो या मरो का है मुकाबला

करो या मरो वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका दोनों को जीत दर्ज करनी पड़ेगी। वेस्टइंडीज की टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वो 3 मैच में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। लेकिन बड़े अंतर से जीत उसे ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा सकती है। उसका नेट रन रेट पहले से ही द. अफ्रीका से बेहतर है। वहीं विजय रथ पर सवार द. अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को मात देने में सफल होती है तो 6 अंक के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करेगी और इंग्लैंड दूसरे पायदान पर खिसक जाएगी। ऐसे में इस मुकाबले में हार जीत के अलावा जीत का अंतर भी बहुत मायने रखेगा।

End Of Feed