पाकिस्‍तान रेस से बाहर, भारत कैसे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है? यहां आसानी से समझे

India's chances in World Test Championship 2021-23: भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे शेष 6 में से 5 टेस्‍ट जीतना होंगे। पाकिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज गंवाकर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है।

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप

मुख्य बातें
  • डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को शेष 6 में से 5 टेस्‍ट जीतना जरूरी
  • ऑस्‍ट्रेलिया इस समय डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में क्‍वालीफाई करने के सबसे करीब है
  • डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल अगले साल लंदन में खेला जाएगा

नई दिल्‍ली: टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से विश्‍व क्रिकेट में टेस्‍ट सीजन लौट आया है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस बढ़ती जा रही है, जो कि अगले साल लंदन में ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-23 के अपने आखिरी चरण की शुरूआत करेगी जब वो बांग्‍लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेगी। इसके बाद भारतीय टीम फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

संबंधित खबरें

पाकिस्‍तान के पास पहली बार विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन वो इंग्‍लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्‍ट गंवाकर मौका चूक गई। पाकिस्‍तान के पास घरेलू सत्र में अपने मौके जिंदा रखने का मौका था, लेकिन बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। इंग्‍लैंड ने रावलपिंडी और मुल्‍तान में पाकिस्‍तान को मात दी।

संबंधित खबरें

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय शीर्ष स्‍थान पर काबिज है और अगले साल फाइनल में उसके पहुंचने की उम्‍मीदें प्रबल हैं। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्‍सा लेगी और इसके बाद वो भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में हिस्‍सा लेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed