IPL में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली टीमें खुद कैसे करती है कमाई ?

IPL 2024 Revenue model: आईपीएल में टीमों के मालिक खिलाड़ियों को खरीदने और मालिकाना हक के लिए करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। इसके पीछे की वजह उनका क्रिकेट के प्रति लगाव नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट का शानदार बिजनेस मॉडल है जिसके चलते मालिक को बंपर कमाई का मौका मिल जाता है।

आईपीएल रेवेन्यू मॉडल

IPL 2024 Revenue model: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेने वाली है जो कि एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट का जहां फैंस को एंटरटेनमेंट और अपने फेवरेट सितारों को एक साथ मैदान पर देखने के लिए इंतजार है। वहीं दूसरी ओर इन टीमों के मालिक इससे बंपर कमाई करने की फिराक में है।

इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने और इसके बाद ऑक्शन में खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़े बिजनेसमैन और नामी लोग करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। इसके पीछे इन लोगों की क्रिकेट दिवानगी नहीं बल्कि प्रॉफिट कमाना मुख्य उद्देश्य है। आईपीएल की टीमें पूरे टूर्नामेंट में अलग-अलग तरीके से पैसे कमाती है और अपने इनवेस्टमेंट को सफल साबित कर देती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल की टीमें कैसे कमाई करती हैं।

आईपीएल की टीमें ऐसे करती है कमाई

आईपीएल की टीमें इन तरीकों से करती है कमाई (how ipl teams earn money)

1.मीडिया राइट्स

आईपीएल 2024 मीडिया राइटस

आईपीएल की टीमों की कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया राइट्स ही है। आईपीएल 2024 में टीवी के राइट्स स्टार के पास है वहीं मोबाइल के जियो के पास है। आईपीएल काफी पॉपुलर है और डील के मुताबिक ये कंपनियां एक मैच के लिए 100 करोड़ तक देती है। इसमें से कुछ हिस्सा बीसीसीआई के पास जाता है। वहीं बाकि पैसा टीमों के बीच बांट लिया जाता है। इसमें जो टीम टूर्नामेंट में ज्यादा मैच जीत जाती है उसे सीजन के अंत में ज्यादा पैसे मिलते हैं। वहीं कम मैच जीतने या खेलने वाली टीमों की कम कमाई होती है।

End Of Feed