IPL में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली टीमें खुद कैसे करती है कमाई ?
IPL 2024 Revenue model: आईपीएल में टीमों के मालिक खिलाड़ियों को खरीदने और मालिकाना हक के लिए करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। इसके पीछे की वजह उनका क्रिकेट के प्रति लगाव नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट का शानदार बिजनेस मॉडल है जिसके चलते मालिक को बंपर कमाई का मौका मिल जाता है।
आईपीएल रेवेन्यू मॉडल
IPL 2024 Revenue model: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेने वाली है जो कि एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट का जहां फैंस को एंटरटेनमेंट और अपने फेवरेट सितारों को एक साथ मैदान पर देखने के लिए इंतजार है। वहीं दूसरी ओर इन टीमों के मालिक इससे बंपर कमाई करने की फिराक में है।
इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने और इसके बाद ऑक्शन में खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़े बिजनेसमैन और नामी लोग करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। इसके पीछे इन लोगों की क्रिकेट दिवानगी नहीं बल्कि प्रॉफिट कमाना मुख्य उद्देश्य है। आईपीएल की टीमें पूरे टूर्नामेंट में अलग-अलग तरीके से पैसे कमाती है और अपने इनवेस्टमेंट को सफल साबित कर देती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल की टीमें कैसे कमाई करती हैं।
आईपीएल की टीमें ऐसे करती है कमाई
आईपीएल की टीमें इन तरीकों से करती है कमाई (how ipl teams earn money)
1.मीडिया राइट्स
आईपीएल 2024 मीडिया राइटस
आईपीएल की टीमों की कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया राइट्स ही है। आईपीएल 2024 में टीवी के राइट्स स्टार के पास है वहीं मोबाइल के जियो के पास है। आईपीएल काफी पॉपुलर है और डील के मुताबिक ये कंपनियां एक मैच के लिए 100 करोड़ तक देती है। इसमें से कुछ हिस्सा बीसीसीआई के पास जाता है। वहीं बाकि पैसा टीमों के बीच बांट लिया जाता है। इसमें जो टीम टूर्नामेंट में ज्यादा मैच जीत जाती है उसे सीजन के अंत में ज्यादा पैसे मिलते हैं। वहीं कम मैच जीतने या खेलने वाली टीमों की कम कमाई होती है।
आईपीएल 2024 टिकट (फोटो- IPL/BCCI/X)
2. टिकटों की बिक्री
फ्रेंचाइजी की कमाई का एक मुख्य जरिया लोकल रेवेन्यू भी होता है।इसमें टिकटों की बिक्री सबसे अहम होती है. एक मैच में टिकटों की बिक्री का 80 फीसदी पैसा घरेलू टीम को मिलता है। इसी कारण हर एक फ्रेंचाइजी के अपने कई होम ग्राउंड्स भी होते हैं।
3. किट पर विज्ञापन
आईपीएल किट स्पॉन्सर (फोटो- RCB)
विज्ञापनों और प्रमोशन्स से आईपीएल टीम की बेहतरीन कमाई होती है।हर टीम की जर्सी, हेलमेट, अंपायर की जर्सी, विकेट, बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन और लोगो के लिए कंपनियां फ्रेंचाइजी को पैसा देती है।इसके अलावा फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं। इसके लिए फ्रेंचाइज को अलग से पैसा मिलता है। जिस टीम की किट पर ज्यादा एड होते हैं उसकी कमाई ज्यादा होती है। साथ ही टीम की पॉपुलेरिटी पर भी उनकी कमाई निर्भर करती है।
आईपीएल मर्चेंडाइज (फोटो- mumbai indians.com)
4. मर्चेंडाइज
आईपीएल की सभी टीमें अपनी पॉपुलेरिटी को देखते हुए अपने लोगो वाले टीशर्ट, ग्लब्स, हेलमेट, झंडे, पेन समेत कई चीजें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बेचती हैं। इसे उनके फैंस खरीदते हैं और इसके लिए मोटी रकम तक देने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में टीम के मालिक सामान बेचकर भी कमाई करते हैं।
आईपीएल प्राइज मनी (फोटो- CSK Twitter)
5. प्राइज मनी
आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमों को टूर्नामेंट के अंत में उनकी प्वाइंट्स टेबल में पोजिशन के हिसाब से प्राइज मनी दी जाती है। इसमे विजेता और रनर-अप की सबसे ज्यादा कमाई होती है। आईपीएल 2024 में विजेता टीम को 30 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। वहीं रनर-अप को 10 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलने की संभावना है। इसके अलावा प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की भी करोड़ों में कमाई होगी। इसके अलावा टीमों को हर मैच जीतने के लिए भी अलग से पैसे मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited