India World Cup Semi Final Scenario: क्या श्रीलंका को हराने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जानिए समीकरण

India World Cup 2023 Semi-Final Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 6 मैच लगातार जीत लिए हैं। अब भारत के 12 अंक हो चुके हैं। सबके मन में सवाल यही है कि आखिर भारत विश्व कप सेमीफाइनल के लिए आधिकारिक रूप से कब क्वालीफाई करेगा। क्या श्रीलंका के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, आइए जानते हैं।

India World Cup Semi Final Scenario

भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • भारतीय क्रिकेट टीम कब सेमीफाइनल में पहुंचेगी?
  • क्या श्रीलंका के खिलाफ जीत लगा देगी सेमीफाइनल की मुहर

India World Cup 2023 Semi Final Scenario: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुरुआत से लेकर अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जीत से शुरुआत की और उसके बाद लगातार 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत इस विश्व कप में अब तक एकमात्र ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। हालांकि अब तक भारतीय टीम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। आइए आपको बताते हैं कि भारत आखिर सेमीफाइनल में कब पहुंच जाएगा।

सभी को इंतजार है उस पल का जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाए। भारत ने अब तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं और वो 12 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वैसे टीम इंडिया शीर्ष स्थान पर ही थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मिली जीत के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया। अब टीम इंडिया का सातवां मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ होना है। क्या भारत अगर श्रीलंका को हरा देता है तो उसकी सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी?

श्रीलंका के खिलाफ जीत भारत को दिला देगी सेमीफाइनल में जगह?

विश्व कप के इस फॉर्मेट में जिस टीम के पास सात जीत यानी 14 अंक हो जाएंगे उसकी सेमीफाइनल में एंट्री पक्की है। इसका मतलब भारत को अब एक ही जीत की जरूरत है। तो हां, अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही तो वो विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

विश्व कप 2023 में भारत का अब तक का सफर

- पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ - भारत 6 विकेट से जीता

- दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ - भारत 8 विकेट से जीता

- तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ - भारत 7 विकेट से जीता

- चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ - भारत 7 विकेट से जीता

- पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ - भारत 4 विकेट से जीता

- छठा मैच इंग्लैंड के खिलाफ - भारत 100 रन से जीता

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक खेले अपने 6 मुकाबलों में 5 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। जबकि सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की है। अब भारत के तीन मुकाबले बाकी हैं। भारत का सातवां मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को और नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited