इस तरह 5 मैचों में पलट गई RCB की किस्मत, गेंदबाज यश दयाल ने बताया इसका बड़ा कारण

How RCB Changed Its Destiny In IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 में जिस अंदाज में वापसी की है उसने सबको हैरान कर दिया। बैंगलोर की टीम एक समय आखिरी पायदान पर थी, उसके बाद उन्होंने लगातार 5 मुकाबले जीतकर सीधे अंक तालिका में पांचवें नंबर पर कब्जा जमाया और अब प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचने के दावेदार हैं। कैसे हुआ ये सब कुछ, आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने मुख्य कारण बताए हैं।

यश दयाल ने बताया कैसे 5 जीत के साथ लौटी आरसीबी (AP/IPLT20)

मुख्य बातें
  • आरसीबी की आईपीएल 2024 में गजब वापसी
  • लगातार 5 जीत के साथ पांचवें नंबर पर पहुंची
  • गेंदबाज यश दयाल ने बताया इस बदलाव का कारण

Royal Challengers Bangalore In IPL 2024: आईपीएल 2024 में लंबे समय तक आखिरी स्थान पर संघर्ष करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अचानक पिछले कुछ मैचों में स्थिति को पलट दिया है। उन्होंने रविवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त दी जो टूर्नामेंट में लगातार उनकी पांचवीं जीत साबित हुई। इस जीत के बाद उन्होंने अंक तालिका में अब 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर कब्जा कर लिया है। टीम ने जिस अंदाज में अपनी किस्मत पलटी है उसके कई कारण रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने बताया है कि आखिर ये बदलाव कैसे आया।

आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने दिल्ली के खिलाफ मैच में जीत के बाद कहा, "पिछले कुछ मुकाबलों में हमारे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया है। ये हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पहलू रहा है।" दयाल के मुताबिक जब बैंगलोर की टीम को लगातार हार मिल रही थी तब भी ड्रेसिंग रूम में टीम एकजुट थी। दयाल ने कहा, "जब आप लगातार मैच हारते हैं, जैसा कि हमारे साथ हुआ, तो मनोबल थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन हमने इसे स्वीकार किया और अच्छी वापसी कर ली।"

किसी पर उंगली नहीं उठाई

यश दयाल ने कहा, "जब हम हार रहे थे तब भी किसी पर उंगुलियां नहीं उठाई गईं। हम पूरे सत्र में पॉजिटिव बने रहे।" यश दयाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 3.1 ओवर में कुल 20 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए, जबकि कैमरन ग्रीन, मोहम्मद सिराज और स्वपनिल सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया। इसी के साथ आरसीबी ने दिल्ली की टीम को 19.1 ओवर में 140 रन पर समेट दिया।

End Of Feed