Champions Trophy 2025 Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट कैसे करें बुक? यहां जानें पूरी प्रोसेस

Champions Trophy 2025 Ticket Booking Process: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हर कोई उत्साहित हैं। इसके मैच को लाइव देखना हर किसी की चाह है आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट की टिकट कैसे बुक की जा सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टिकट (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 Ticket Booking Process: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेगा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी 2025 से किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट का आयोजन वैसे तो पाकिस्तान में होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस भी काफी आतुर हैं और वे इसे मैदान में जाकर लुफ्त उठाना चाहेंगे इसके लिए टिकट का होना बेहद जरूरी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट बुकिंग की प्रोसेस अभी तक शुरू नहीं हुई है। हालांकि पाकिस्तान ने अपने यहां स्टेडियम की कीमत का ऐलान कर दिया है। सामान्य परिसर के लिए कीमत 620 रुपये से शुरू होती है, जिसमें गैलरी टिकट की कीमत 7750 रुपये तक है। गैर-पाकिस्तानी मैचों के लिए, कीमतें तुलनात्मक रूप से कम हैं। सामान्य परिसर के लिए कीमत 310 रुपये से शुरू होती है। कराची स्टेडियम में सबसे ज़्यादा कीमत वाली गैलरी टिकट की कीमत 5580 रुपये है। वहीं दुबई में जहां भारत के मैच होने वाले हैं उसकी कीमत अभी भी जारी नहीं की गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टिकटें कैसे करें बुक

- आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.icc-cricket.com) पर जाएं।

End Of Feed