MI vs SRH, IPL Ticket Booking: मुंबई-हैदराबाद आज, जानें कैसे खरीद सकते हैं टिकट
MI vs SRH, IPL Ticket Booking: आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेले जाने वाला है। वानखेड़े में आयोजित किए जाने वाले इस मैच का मैदान पर जाकर लुफ्त उठाने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं ऐसे में हम आपको टिकट बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टिकट (फोटो- IPL/BCCI)
MI vs SRH, IPL Ticket Booking, Kaise book kare MI vs SRH IPL Match ki Ticket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मैच में चौके-छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है। ऐसे में इसका आनंद उठाने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वैसे तो मैच आज शाम को शुरू होने वाला है ऐसे में टिकट मिलना मुश्किल है लेकिन हम आपको यहां पर टिकट बुकिंग (Ticket Booking) से जुड़ी साइट्स बता रहे हैं जहां पर जाकर आप आसानी से जाकर टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर वहां पर एक भी सीट मौजूद रही तो आप टिकट खरीद भी सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम का सफर इस साल काफी खराब रहा है। टीम ने 11 में से केवल 3 मैच जीते हैं और वे टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस अब अपने सम्मान के लिए खेलेगी और हैदराबाद से बदला लेने पर उनकी निगाहें होगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। टीम ने 10 में से 6 मैच जीत लिए हैं। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 2 और मैच जीतने जरूरी हैं।
MI vs SRH Ticket Booking: कब शुरू होगा मुंबई-हैदराबाद के बीच मैच ?
मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।
MI vs SRH Ticket Booking: कहां खेला जाएगा मैच?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा।
MI vs SRH Ticket Booking: टिकट कैसे करें बुक
फैंस बुकमायशो, पेटीएम इंसाइडर एप पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस का आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट उपलब्ध है। फैंस को टिकट खरीदने के लिए बस अपने नाम और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
MI vs SRH Ticket Price: क्या होगी टिकट की कीमत?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच की टिकट की कीमत 900 रुपए से शुरू है। इसके बाद अलग-अलग सीटों के हिसाब से कीमत अलग-अलग रखी गई है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (MI vs SRH Squad)
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रित बुमरा, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी , वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited