MI vs SRH, IPL Ticket Booking: मुंबई-हैदराबाद आज, जानें कैसे खरीद सकते हैं टिकट

MI vs SRH, IPL Ticket Booking: आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेले जाने वाला है। वानखेड़े में आयोजित किए जाने वाले इस मैच का मैदान पर जाकर लुफ्त उठाने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं ऐसे में हम आपको टिकट बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टिकट (फोटो- IPL/BCCI)

MI vs SRH, IPL Ticket Booking, Kaise book kare MI vs SRH IPL Match ki Ticket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मैच में चौके-छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है। ऐसे में इसका आनंद उठाने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वैसे तो मैच आज शाम को शुरू होने वाला है ऐसे में टिकट मिलना मुश्किल है लेकिन हम आपको यहां पर टिकट बुकिंग (Ticket Booking) से जुड़ी साइट्स बता रहे हैं जहां पर जाकर आप आसानी से जाकर टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर वहां पर एक भी सीट मौजूद रही तो आप टिकट खरीद भी सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम का सफर इस साल काफी खराब रहा है। टीम ने 11 में से केवल 3 मैच जीते हैं और वे टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस अब अपने सम्मान के लिए खेलेगी और हैदराबाद से बदला लेने पर उनकी निगाहें होगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। टीम ने 10 में से 6 मैच जीत लिए हैं। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 2 और मैच जीतने जरूरी हैं।

MI vs SRH Ticket Booking: कब शुरू होगा मुंबई-हैदराबाद के बीच मैच ?

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।

End Of Feed