RCB Qualification Scenario: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी आरसीबी, ऐसे हैं समीकरण
RCB Playoffs Equations: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर रविवार को खेले गए मुकाबले में 47 रन के अंतर से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। जानिए अब कैसे हैं उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण?
रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर(साभार IPL/BCCI)
- आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ दर्ज करनी ही होगी जीत
- हैदराबाद, लखनऊ भी दो-दो जीत के साथ बंद करे देंगी आरसीबी के दरवाजे
- अनहोनी होने पर ही मिलेगा 14 अंक के साथ प्लेऑफ का टिकट
RCB Palyoffs Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग का लीग दौर अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रविवार को खेले गए दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को और आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी। इन दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली सीएसके और आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। चेन्नई के खाते में 13 मैच में 7 जीत और 6 हार के साथ 14 अंक हैं और वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं आरसीबी की टीम के खाते में 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के साथ 12 अंक हैं। आखिरी मुकाबले में दोनों को एक दूसरे से भिड़ना है। उस मैच में अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत दर्ज करती है तो वो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन चेन्नई के खिलाफ हार के साथ ही आरसीबी का सफर भी लीग दौर में ही थम जाएगा।
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी को जीतना ही होगा मैच
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में जीत के बाद ही चेन्नई के खाते में 14 अंक होंगे। लेकिन हार के बाद भी चेन्नई प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। लेकिन इन दोनों टीमों के लिए परेशानी का सबब सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बन सकती है। हैदराबाद को अपना बाकी बचे दो मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलने हैं। इन दो मैचों में जीत हैदराबाद को 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचा देगी। वहीं लखनऊ की टीम भी 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। उन दो मैचों में जीत लखनऊ को प्लेऑफ का टिकट दिला देगी।
चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ की हार से खुलेंगे आरसीबी के लिए दरवाजे
चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की बाकी बचे मैचों में जीत आरसीबी के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद कर देगी। 14 अंक के साथ प्लेऑफ में किसी भी टीम के लिए पहुंच पाना नामुमकिन हो जाएगा। टॉप 4 टीमें 16 या उससे ज्यादा अंक के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचेंगी। 16 अंक वाला गणित खत्म होने के बाद ही बात 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाले गणित पर पहुंचेगी। इस बात की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited