इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को भारतीय महिला टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया, पोवार गए एनसीए

Hrishikesh Kanitkar appointed as batting coach of Indian women team: भारत के पूर्व बल्लेबाज ऋिषिकेश कनिटकर को बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वहीं रमेश पोवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शामिल होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

ऋिषिकेश कनिटकर (BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋिषिकेश कनिटकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। कनितकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रही पांच टी20 अंंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से भारतीय महिला टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं, बीसीसीआई द्वारा ये भी फैसला लिया गया है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करेंगे।

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में अपनी नियुक्ति को लेकर ऋिषिकेश कनिटकर ने कहा, "सीनियर महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है। हमारे सामने कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और ये टीम के लिए और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है।"

वहीं, रमेश पोवार ने एनसीए में शामिल होने पर कहा, "सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का अनुभव शानदार रहा है। पिछले कुछ सालों में मैंने खेल के कुछ दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है। एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ, मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में मदद करने के लिए अपने सालों के अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा। मैं खेल और बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

End Of Feed