हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी और जसप्रीत बुमराह की रहस्यमयी पोस्ट, श्रीकांत ने किया डिकोड

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने जसप्रीत बुमराह की हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियन्स में वापसी के बाद किए रहस्यमयी मैसेज को डिकोड किया है।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

तस्वीर साभार : भाषा

चेन्नई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी से जसप्रीत बुमराह आहत हो सकते हैं क्योंकि इस तेज गेंदबाज को उम्मीद रही होगी कि एक दिन उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी। हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के साथ दो सत्र बिताने के बाद मुंबई की टीम में वापसी की है। उन्होंने 2015 में मुंबई की तरफ से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।

बुमराह ने की थी रहस्यमयी पोस्ट

मुंबई इंडियंस के पिछले सप्ताह हार्दिक को लेने के बाद बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा था,'मौन कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है।' श्रीकांत ने उनकी इस पोस्ट को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'वह इस समय विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है फिर चाहे वह टेस्ट हो या सीमित ओवरों की क्रिकेट। विश्व कप में उसके प्रदर्शन को नहीं भुलाया जा सकता। यहां तक कि पिछले साल इंग्लैंड में उसने पांचवें टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी।'

शायद पछता रहे हों बुमराह?

उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि वह पछता रहा हो। यह उसका अहं भाव भी हो सकता है या फिर वह इस बात से आहत हुआ हो कि वह मुंबई इंडियंस में बना रहा और उसने टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन टीम अब उसको वापस लेकर आ रही है जो टीम को छोड़कर चला गया था और इसका जश्न मना रही है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited