World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम के डाइट चार्ट में शामिल हुए हैदराबादी बिरयानी सहित ये भारतीय पकवान

विश्व कप 2023 में शामिल होने भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम के डाइट चार्ट में हैदराबादी बिरयानी और बटर चिकन सहित कई भारतीय व्यंजनों को शामिल किया गया है।

बाबर आजम

हैदराबाद: विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को लाहौर से दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंच गई। सात साल लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम को कड़ी सुरक्षा दी जा रही है। पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा में तकरीबन 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। भारत दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम का शानदार स्वागत किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी टीम की खातिरदारी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

नहीं परोसा जाएगा बीफ, खान को मिलेगी मटन-चिकन और मछली

विश्व कप के दौरान किसी भी टीम को खाने में बीफ नहीं परोसा जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को भी चिकन, मटन और मछली से बने व्यंजन परोसे जाएंगे। पाकिस्तानी टीम के डाइट चार्ट में लैंब चॉप, मटन करी, बटर चिकन और भुनी हुई मछली शामिल किया गया है। इसके साथ ही बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव , हैदराबादी बिरयानी भी उन्हें परोसी जायेगी। पाकिस्तानी टीम अगले कुछ दिनों तक हैदराबाद में रहेगी। जहां वो वहां के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकती है।

End Of Feed