World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम के डाइट चार्ट में शामिल हुए हैदराबादी बिरयानी सहित ये भारतीय पकवान
विश्व कप 2023 में शामिल होने भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम के डाइट चार्ट में हैदराबादी बिरयानी और बटर चिकन सहित कई भारतीय व्यंजनों को शामिल किया गया है।
बाबर आजम
हैदराबाद: विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को लाहौर से दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंच गई। सात साल लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम को कड़ी सुरक्षा दी जा रही है। पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा में तकरीबन 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। भारत दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम का शानदार स्वागत किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी टीम की खातिरदारी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
नहीं परोसा जाएगा बीफ, खान को मिलेगी मटन-चिकन और मछली
विश्व कप के दौरान किसी भी टीम को खाने में बीफ नहीं परोसा जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को भी चिकन, मटन और मछली से बने व्यंजन परोसे जाएंगे। पाकिस्तानी टीम के डाइट चार्ट में लैंब चॉप, मटन करी, बटर चिकन और भुनी हुई मछली शामिल किया गया है। इसके साथ ही बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव , हैदराबादी बिरयानी भी उन्हें परोसी जायेगी। पाकिस्तानी टीम अगले कुछ दिनों तक हैदराबाद में रहेगी। जहां वो वहां के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकती है।
ऐसे पूरी होगी प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट डाइट
हैदराबादी बिरयानी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चीट डे के दिन मिलेगी। प्रोटीन डाइट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चिकन, लैंब और मछली पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं कार्बोहाइड्रेट डाइट के लिए टीम ने स्टेडियम के कैटरर्स को स्टीम्ड राइस, स्पैगेटी, बोलोग्नीज सॉस और वेजीटेरियन पुलाव को शामिल करने का अनुरोध किया है।
पाकिस्तान ने शुरू किया अभ्यास
पाकिस्तान टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपना अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है। 3 अक्टूबर (मंगलवार) को एक और अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले उन्हें 29 सितंबर (शुक्रवार) को एक अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है। पाकिस्तानी टीम विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर (शुक्रवार) को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान को विश्व कप 2023 के दावेदारों में से एक माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited