मैं कहीं नहीं जा रहा हूं...रोहित ने संन्यास की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खराब फॉर्म की वजह से नहीं खेलने के फैसले के बाद उपजी संन्यास की अफवाहों पर शनिवार को दो टूक बयान देकर विराम लगा दिया है। जानिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर क्या कहा?

रोहित शर्मा

सिडनी:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया। ऐसे में उनकी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों ने तो कह दिया कि रोहित ने मेलबर्न में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है। ऐसे में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के दौरान रोहित शर्मा ने ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में साफ तौर पर अपने संन्यास की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मैं सिर्फ इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहा हूं, संन्यास नहीं लिया है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।

कहीं नहीं जा रहा हूं मैं

रोहित शर्मा स्टार स्पोर्ट्स से कहा,'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैं सिर्फ इस मैच में नहीं खेल रहा हूं। कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी इस बारे में सामान्य सी बात हुई कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, फॉर्म में नहीं हूं, यह एक महत्वपूर्ण मैच है और हमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी की जरूरत है। वैसे भी हमारी बल्लेबाजों का फॉर्म अच्छा नहीं है। इसलिए आप टीम में कई आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को नहीं रख सकते। यह साधारण बात मेरे दिमाग में चल रही थी। इसलिए मैं कोच और चयनकर्ता को बताना चाहता था कि मेरे दिमाग में यही चल रहा है और उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आप इतने सालों से खेल रहे हैं। आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं। इसलिए मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था। लेकिन अगर सब कुछ सामने रखा जाए, तो यह फैसला समझदारी भरा था। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा।'

बाहरी लोग नहीं कर सकते हमारे बारे में निर्णय

रोहित ने आगे कहा, मैंने आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने का निर्णय सिडनी पहुंचने के बाद ही कर लिया था। दूसरे लोग हमारे बारे में निर्णय नहीं कर सकते कि रिटायरमेंट कब लूंगा और मुझे क्या निर्णय करना चाहिए। रन अभी नहीं आ रहे हैं इसका ये मतलब नहीं है कि आप भविष्य में भी रन नहीं बना पाएंगे। इतने सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, दो बच्चों का बाप हूं, मुझे पता है कब क्या करना है।

End Of Feed