वॉशिंगटन सुंदर ने किया खुलासा, कहा-बल्लेबाजी के इस पहलू पर कर रहे हैं काम

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर अगले साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर अपने बल्लेबाजी के इस पहलू पर काम कर रहे हैं।

शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर( साभार AP)

चटगांव: कलात्मक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक ‘पावर हिटिंग (ताकत से शॉट लगाना)’में सुधार करने पर काम कर रहे हैं। बल्लेबाजी में अपनी 'टाइमिंग और प्लेसमेंट' के लिए जाने जाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने कुछ तेज तर्रार पारियां खेली हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर आक्रामक अर्धशतक लगाया था जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 गेंद में 40 रन की यादगार पारी खेली थी।

संबंधित खबरें

तेज बल्लेबाजी पर कर रहा हूं कामबांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय की पूर्व संध्या पर इस खिलाड़ी ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से मुझे ऐसी (तेजी से बल्लेबाजी) ही भूमिका मिल रही है। इसमें विशेष तरह की बल्लेबाजी की जरूरत होती है और मैं उसी के मुताबिक काम कर रहा हूं। उस क्रम पर बल्लेबाजी की जैसी जरूरत होती है। मैं उसी पर काम कर कर रहा हूं।'

संबंधित खबरें

मेहनत रंग लाने की है खुशी वाशिंगटन को इस बात की खुशी है कि उनकी मेहनत अब रंग ला रही है। उन्होंने कहा,'मुझे खुशी है कि पिछले कुछ महीनों में मुझे मेरी मेहनत का अच्छा परिणाम मिला। उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखने में सफल रहूंगा। किसी भी क्रम या परिस्थितियों में प्रदर्शन कर सकूंगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed