टिम साउदी हुए जसप्रीत बुमराह के मुरीद, कहा- कोई नहीं है उनसे बेहतर, चोट से वापसी के बाद...

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि मौजूदा दौर में उनसे बेहतर गेंदबाज और कोई नहीं है।

जसप्रीत बुमराह(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • टिम साउदी ने की है बुमराह की जमकर तारीफ
  • उनसे बेहतर नहीं है मौजूदा दौर में कोई गेंदबाज
  • चोट से उबरकर हो गए हैं और भी खतरनाक
मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से वापसी के बाद से और भी अधिक खतरनाक हो गए हैं। इस चोट के कारण बुमराह पिछले साल अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे थे। बुमराह ने सितंबर 2022 में बाहर होने के बाद अगस्त 2023 में वापसी की और तब से भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ‘पिछले पांच-छह वर्षों में सभी प्रारूपों में खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ बताया था।

चोट से उबरने के बाद हो गए हैं और भी खतरनाक

साउथी ने बुधवार को ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड’ के मौके पर कहा,'सबसे पहले तो बड़ी चोट से उबरकर वापसी करना और वह तो पहले से भी बेहतर हो गया है। इसके अलावा कई प्रारूपों में खेलना भी कई बार मुश्किल हो सकता है। ऐसा लगता है कि वह इसे आसानी से करने में सक्षम है। वह शायद अधिक अनुभवी है, अपने खेल को थोड़ा और समझता है। शायद उसने चोट के बाद तरोताजा होकर वापसी की।'

मौजूदा दौर में नहीं है कोई उनसे बेहतर
End Of Feed