टाइम आउट विवाद पर शाकिब और बांग्लादेश की हरकत पर जमकर बरसे मैथ्यूज, प्रतिक्रिया में कह दी बड़ी बात

Angelo Mathews Timeout Controversy: एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट विवाद के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर भड़ास निकाली और बांग्लादेश की टीम और उनके कप्तान के काम को बेहद शर्मनाक करार दिया है।

टाइम आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां उन्हें ‘टाइम आउट’ करवाने के लिए शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की अपील को बेहद शर्मनाक करार दिया जबकि विरोधी टीम के कप्तान ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है। मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने। मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया। इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया।

संबंधित खबरें

नहीं बचा शाकिब और बांग्लादेश के लिए सम्मान

संबंधित खबरें

मैथ्यूज ने कहा कि शाकिब और बांग्लादेश की यह हरकत बेहद शर्मनाक है और उन्हें नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैथ्यूज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं आज से पहले शाकिब और बांग्लादेश का काफी सम्मान करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं कोई समय बर्बाद नहीं कर रहा था। सभी देख सकते हैं कि मैं क्रीज पर था लेकिन मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। यह सीधा सा साजो सामान के खराब होने का मामला है। शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed