धवन ने करीबी हार के बावजूद की युवा खिलाड़ियों की तारीफ, बताया कहां हुई टीम से चूक

Shikhar Dhawan ka bayan: शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक।

Shikhar-Dhawan-Temba-Bavuma

Image Credit: AP

लखनऊ: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को द. अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 9 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित मैच में जीत के लिए मिले 250 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी। संजू सैमसन की 63 गेंद में नाबाद 86 रन की अतिशी पारी के बावजूद टीम इंडिया लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई।

हमने दिए जरूरत से ज्यादा रन हार के बाद शिखर ने कहा, आज लड़तों जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिल-ए-तारीफ है। श्रेयस, सैमसन और शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि मुझे लगता है पिच पर गेंद स्विंग और स्पिन दोनों हो रही थी बावजूद इसके हमने 250 रन बनने दिए, जो कि अधिक थे। फील्डिंग के दौरान भी हमने रन दिए और कैच छोड़े। हालांकि यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अनुभव और सीख रहा।

जब तक संजू थे तब तक कठिन लग रही थी जीतजीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावूमा ने कहा, जब संजू अंतिम ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तो चीजें कठिन लगने लगी थीं। पिच पर घास नहीं थी। ओपनरों के बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले 15 ओवर में हम दबाव में थे लेकिन आखिर के ओवरों तक तक हम दबाव से पूरी तरह उबर गए थे।

सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में रविवार को खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को रांची में जीत दर्ज करना जरूरी है। लखनऊ में जीत के बाद सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited