एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, कहा-इस दिग्गज प्लेयर की तरह चाहते थे खेलना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने खुलासा किया है कि वो बचपन से सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते थे और उनकी तरह ही खेलना चाहते थे लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे।

Sachin-Tendulkar-MS-Dhoni

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के दो साल लंबे अंतराल के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा जारी एक वीडियो में कहा है कि सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श थे और वो बचपन में उनके जैसा बनना चाहते थे।

संबंधित खबरें

सचिन की करना चाहते थे बैटिंगविश्व विजेता कप्तान धोनी ने इस वीडियो में आगे बताया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तरह बैटिंग करने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उनके खेलने का तरीका अलग है और वो उनकी तरह नहीं खेल सकते। धोनी ने कहा, जब मैं आपके बराबर उम्र का था तब मैं उन्हें खेलता देखता था और उनकी तरह खेलने के बारे में सोचता था। दिल से मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था वो बचपन से मेरे आदर्श थे।

संबंधित खबरें

आईपीएल 2022 में धोनी का दिखा धमालएमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2023 में खेलने की पुष्टि उन्होंने कर दी है। साल 2021 का सीजन धोनी के लिए बेहद खराब रहा था लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 14 मैच में 6 बार नाबाद रहते हुए 33.14 के औसत से 232 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

संबंधित खबरें
End Of Feed