NZ vs SA: जीत के बाद ग्लेन फिलिप्स ने बताया मुश्किल स्थिति में कैसे जड़ा आतिशी शतक

श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के शनिवार को खेले गए अहम मुकाबले में मुश्किल वक्त में आतिशी शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने जीत के बाद बताया कि उन्होंने कैसे किया ये कारनामा।

Glenn-Phillips-century

ग्लेन फिलिप्स शतक का जश्न मनाते हुए ( साभार AP)

तस्वीर साभार : भाषा

सिडनी: न्यूजीलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाज टी20 विश्व कप मैच में 15 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच चुके थे और शतक जड़कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि उनके दिमाग में सिर्फ एक ही चीज चल रही थी कि प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना है।

सकारात्मक रहकर किए सही फैसले

फिलिप्स ने 64 गेंद में 104 रन की पारी खेली और डेरिल मिशेल (22) के साथ 84 रन की भागीदारी निभायी जिससे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से पराजित किया। ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे फिलिप्स ने मुकाबले के बाद कहा, 'मैं और डेरिल काफी स्पष्ट थे कि हमें सकारात्मक रहना होगा और सही फैसले करने की कोशिश करनी होगी। ऐसी पिच पर धीमी गेंद को हिट करना थोड़ा मुश्किल था इसलिये बस प्रतिस्पर्धी स्कोर करने पर ध्यान लगा था।'

शतकीय पारी में मिले दो जीवनदानइस विकेटकीपर बल्लेबाज को दो बार जीवनदान मिला। वह खुश थे कि वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन जुटा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैं धीमी गेंदों पर शॉट नहीं लगा सका लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन जुटाने में कामयाब रहा।'

बोल्ट और साउदी का शुरुआती झटके देना रहा अहमट्रेंट बोल्ट ने भी टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 102 रन के अंदर समेट दिया। फिलिप्स ने कहा, ‘‘उन्होंने (बोल्ट और टिम साउदी) ने नयी गेंद को स्विंग किया और शुरुआती विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था और ऐसा करने में सफल रहे।'

विलियमसन ने की फिलिप्स की जमकर तारीफन्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने फिलिप्स की प्रशंसा करते हुए कहा, 'बेहतरीन, कोई भी शतक शानदार होता है। लेकिन जिस तरह से उसने हमारी खराब शुरूआत के बाद प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों पर दबाव बनाया, वह शानदार था।' श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, 'हमने पहले 10 ओवर में अच्छी शुरूआत की थी लेकिन फिलिप्स को श्रेय जाता है जिन्होंने बेहतरीन पारी खेली। हमने कुछ कैच छोड़े। 160 रन का स्कोर हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और उनके गेंदबाजी आक्रमण के सामने तो ऐसा ही था जिसमें ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने अच्छी गेंदबाजी की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited