बटलर ने बताया अगर विश्व कप फाइनल में हुई मांकडिंग तो वो क्या करेंगे?
Jos Buttler on Mankanding Debate: इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया है कि वो मांकडिंग के जरिए खिलाड़ी को आउट करने के पक्ष में नहीं हैं। अगर विश्व कप के फाइनल में उनकी टीम के खिलाड़ी ने की मांकडिंग तो वो बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे।
मुख्य बातें
- मांकडिंग के वैध ठहराए जाने का बाद भी उसके पक्ष में नहीं हैं इंग्लिश कप्तान
- कहा उनकी टीम ने किया ऐसा तो बुला लेंगे बैटर को वापस
- विश्व कप का फाइनल हुआ तो भी उनका यही होगा फैसला
लाहौर: चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बटलर ने कहा है कि वो इस तरह खिलाड़ी को आउट करने के पक्ष में नहीं है। अगर विश्व कप का फाइनल ही क्यों ना हो वो नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर बल्लेबाज मांकडिंग के मामले में अपील वापस ले लेंगे। बटलर का मानना है कि कोई भी व्यक्ति मैच के दौरान ऐसा होता नहीं देखना चाहता है क्योंकि मैदान पर मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच होता है लेकिन यह चर्चा का मुख्य विषय बन जाता है।
एमसीसी के बयान के बाद भी जारी है बहसक्रिकेट के संरक्षक के रूप में जाने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने भी यब कह दिया है कि नॉन स्ट्राइर्स एंड पर खिलाड़ी को क्रीज के बाहर जाने पर गेंदबाज द्वारा रन आउट किया जाना पूरी तरह नियमों के दायरे में है। बावजूद इसके यह बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। दीप्ति शर्मा ने लॉर्डस के मैदान पर चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए आउट कर पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद से ये बहस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को आधार बनाकर लगातार जारी है।
मैं अपील वापस लेकर खिलाड़ी को बुलाऊंगा वापस
ऐसे में बटलर ने कहा, मैं इस तरह आउट दिए जाने के बाद खिलाड़ी को वापस बुला लूंगा। मैं अपनी अपील वापस ले लूंगा। साल 2019 में आईपीएल के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को मांकडिंग के जरिए आउट कर पवेलियन वापस भेजा था। वह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। उसके बाद से अबतक आईपीएल के दौरान इस विवाद की चर्चा अकसर हो जाती है।
खेल से ज्यादा विवाद पर होती है चर्चा बटलर ने कहा, कोई भी व्यक्ति ऐसा मैच के दौरान ऐसा होता नहीं देखना चाहता। क्योंकि ये चर्चा का विषय बन जाता है। जबकि चर्चा गेंद और बल्ले के बीच हुई टक्कर के बारे में होना चाहिए। हर कोई अच्छे मैच देखना चाहता है। ऐसा लगता है ये वाकये हमेशा अनचाहे-अप्रिय समय पर होते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited