बटलर ने बताया अगर विश्व कप फाइनल में हुई मांकडिंग तो वो क्या करेंगे?

Jos Buttler on Mankanding Debate: इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया है कि वो मांकडिंग के जरिए खिलाड़ी को आउट करने के पक्ष में नहीं हैं। अगर विश्व कप के फाइनल में उनकी टीम के खिलाड़ी ने की मांकडिंग तो वो बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे।

मुख्य बातें
  • मांकडिंग के वैध ठहराए जाने का बाद भी उसके पक्ष में नहीं हैं इंग्लिश कप्तान
  • कहा उनकी टीम ने किया ऐसा तो बुला लेंगे बैटर को वापस
  • विश्व कप का फाइनल हुआ तो भी उनका यही होगा फैसला

लाहौर: चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बटलर ने कहा है कि वो इस तरह खिलाड़ी को आउट करने के पक्ष में नहीं है। अगर विश्व कप का फाइनल ही क्यों ना हो वो नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर बल्लेबाज मांकडिंग के मामले में अपील वापस ले लेंगे। बटलर का मानना है कि कोई भी व्यक्ति मैच के दौरान ऐसा होता नहीं देखना चाहता है क्योंकि मैदान पर मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच होता है लेकिन यह चर्चा का मुख्य विषय बन जाता है।

संबंधित खबरें

एमसीसी के बयान के बाद भी जारी है बहसक्रिकेट के संरक्षक के रूप में जाने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने भी यब कह दिया है कि नॉन स्ट्राइर्स एंड पर खिलाड़ी को क्रीज के बाहर जाने पर गेंदबाज द्वारा रन आउट किया जाना पूरी तरह नियमों के दायरे में है। बावजूद इसके यह बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। दीप्ति शर्मा ने लॉर्डस के मैदान पर चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए आउट कर पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद से ये बहस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को आधार बनाकर लगातार जारी है।

संबंधित खबरें

मैं अपील वापस लेकर खिलाड़ी को बुलाऊंगा वापस

संबंधित खबरें
End Of Feed