NZ vs IND Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में डेविड मिलर ने इस टीम पर लगाया दांव
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पर लगाया है दांव।



भारत बनाम न्यूजीलैंड
दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट का आखिरी और खिताबी मुकाबला 9 मार्च, 2025 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को और न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिलने के लगातार और चौतरफा आरोप लग रहे हैं।
न्यूजीलैंड को मिले खिताबी जीत
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर चाहते हैं कि भारत के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड को जीत मिले लेकिन उन्हें इस मैच के काफी करीबी होने की उम्मीद है। मिलर ने कहा,'दोनों ही बहुत अच्छी टीम हैं। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उनकी टीम कितनी अच्छी है। वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास वास्तव में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यह शानदार मुकाबला होगा।'
न्यूजीलैंड का समर्थन करेंगे मिलर
फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड में से किसी खिताबी जीत मिले। इसके जवाब में ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने मिलर के हवाले से कहा, 'मैं आपके साथ ईमानदारी बरतूंगा। मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा।'
फिर खिताब जीतने में नाकाम रहा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में भारत से हार गया था और बुधवार को एक बार फिर नॉकआउट मैच में हारकर आईसीसी खिताब जीतने से महरूम रहा। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद मिलर ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर सवाल उठाए। कराची में ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलने के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगली सुबह तड़के दुबई के लिए उड़ान पकड़नी पड़ी। हाइब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप चरण के मैच के परिणाम आने तक दुबई में डेरा डालना पड़ा।
बार-बार यात्रा पर जाहिर की नाखुशी
दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर रहा था और भारत के ग्रुप ए में चोटी पर रहने के कारण उसे सेमीफाइनल खेलने के लिए वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की 50 रन की हार के दौरान शतक जड़ने वाले मिलर ने कहा कि कार्यक्रम आदर्श नहीं है। मिलर ने कहा,'यह भले ही एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है लेकिन कहने का मतलब यह है कि हमें ऐसा करना पड़ा। मैच के तुरंत बाद अगली सुबह हमें तड़के विमान पकड़ना पड़ा ताकि हम सही समय पर दुबई पहुंच सके। और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा। यह अच्छी स्थिति नहीं थी। ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। लेकिन फिर भी यह कोई आदर्श स्थिति नहीं थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
CSK vs KKR Highlights: CSK के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, केकेआर ने घर पर दी पटखनी
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद का राज बरकरार, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
Who Won Yesterday IPL Match 11 April 2025, CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, हुआ ऐलान
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद का राज बरकरार, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान के पाली में बेकाबू होकर पलटा ट्रक; लगी भीषण आग, केबिन में तड़पकर ड्राइवर की मौत
IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
भारत ने किया ‘गौरव’ लॉन्ग-रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण, सुखोई ने दागा सटीक निशाना
Who Won Yesterday IPL Match 11 April 2025, CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited