इंग्लैंड के इयान बेल का बड़ा बयान, जो रूट अगर सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए तब भी..

Ian Bell on Joe Root vs Sachin Tendulkar: जो रूट और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर इंग्लैंड में जमकर चर्चा हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने कहा ​​है कि जो रूट अगर सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाते हैं तो भी वह टेस्ट क्रिकेट में उनके देश के सर्वकालिक महान बल्लेबाज बन जाएंगे।

इयान बेल ने सचिन और रूट पर दी प्रतिक्रिया (ICC/X)

मुख्य बातें
  • जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर
  • इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने दिया बयान
  • रूट नहीं तोड़ पाए सचिन का रिकॉर्ड तब भी होंगे महान
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) का मानना है कि जो रूट (Joe Root) अगर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 15,921 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाते हैं तो भी वह टेस्ट क्रिकेट में उनके देश के सर्वकालिक महान बल्लेबाज बन जाएंगे। रूट हाल ही में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए थे।
बेल ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अवसर पर पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा,‘‘रूट ने पिछले 12 महीनों अविश्वसनीय रूप से शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि वह भविष्य के बारे में बहुत कुछ सोच रहा है। वह उसी क्षण में जी रहा है जैसे हम जी रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘सचिन जैसे महानतम खिलाड़ी के करीब पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि है। सचिन खेल का वास्तव में महान खिलाड़ी है जिनको खेलते हुए देखकर हम बड़े हुए हैं। वह केवल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए नायक हैं।’’
इंग्लैंड की तरफ से 118 टेस्ट मैच खेलने वाले 42 वर्षीय बेल ने अपने पूर्व साथी के बारे में कहा,‘‘यह सोचना भी बड़ी उपलब्धि है कि रूट सचिन के करीब पहुंच सकता है। वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाए हैं या नहीं, इसमें कोई संदेह नहीं कि वह इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाज के रूप में जाने जाएंगे।’’
End Of Feed