इस खिलाड़ी का न होना टीम इंडिया को पड़ा भारी, इयान चैपल ने भारत की हार पर दी प्रतिक्रिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऋषभ पंत का न होना टीम इंडिया को भारी पड़ गया। पिछले सीजन में पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
ऋषभ पंत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हराकर सीरीज को रोमांचक बना दिया है। इंदौर टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी ये कयास लगा रहे थे कि टीम इस सीरीज को 4-0 के अंतर से जीतेगी, लेकिन स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 दिन में पटखनी देकर 6 साल बाद पहली जीत दर्ज कर ली।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया
भारत की इस हार को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंदौर टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत को मिस किया। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए चैपल ने कहा 'इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम में ऋषभ पंत का न होना एक बड़ा अंतर था। टीम इंडिया को पता चलने लगा है कि ऋषभ पंत भारतीय उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।'
क्यों टेस्ट में पंत हैं जरूरी
ऋषभ पंत की बात करें तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में भले ही वह अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं, लेकिन टेस्ट में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वह टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 5 इनिंग में 274 रन बनाए थे। सिडनी में उनके द्वारा बनाए गए 97 और फिर गाबा की पिच पर नाबाद 89 रन की पारी अब तक फैंस नहीं भूल पाई है। उनकी पारी के दम पर ही भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में न केवल वापसी की बल्कि सीरीज भी जीता।
केएस भरत को मौका पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने केएस भरत को मौका दिया है, लेकिन वह बल्ले से अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में भुगतना पड़ा। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद नीचले क्रम के बल्लेबाजों का न चल पाना ही इंदौर में टीम के हार का कारण बना। ऐसे मौकों पर ऋषभ पंत टीम को निकाल लेते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited