WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले माइंड गेम शुरू, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने कही यह बड़ी बात

WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवर में खेला जाएगा। यह 11 जून तक चलेगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और भारत टीम को लेकर बड़ी बात कही।

पैट कमिंस और रोहित शर्मा। (फोटो- ICC के ट्विटर से)

मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा मुकाबला।
  • यह मुकाबला लंदन के द ओवर स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के फाइनल का आगाज 7 जून से होगा।

WTC Final 2023, India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड की परिस्थितियों में अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत के खिलाफ उसका पलड़ा भारी करता है। उन्होंने साथ ही कहा कि चोटिल जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ‘बुरी तरह प्रभावित’ हो सकती है। बुमराह और पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दो अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जो चोटों के कारण सात से 11 जून तक होने वाले फाइनल से बाहर हो गए हैं।

चैपल ने यह भी कहा कि बार-बार चोटिल होने वाले हार्दिक पंड्या के लंबे प्रारूप में नहीं खेलने से भी भारत को नुकसान हो सकता है। हार्दिक ने पिछली बार 2018 में प्रथम श्रेणी का मैच खेला था। चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘बुमराह और पंत की चोटें भारत को बुरी तरह प्रभावित करेंगी क्योंकि इन दोनों के खेलने से वे प्रबल दावेदार होते।’ उन्होंने कहा, ‘ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कुछ हद तक आश्चर्यजनक अनुपलब्धता भी भारत को नुकसान पहुंचाती है, क्योंकि वह उनके लिए अंतिम कड़ी को जोड़ने का काम कर सकते थे।’ अधिकांश भारतीय खिलाड़ी दो महीने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरेंगे लेकिन चैपल को लगता है कि इसका शायद उन पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े।

चैपल ने कहा, ‘जैसा कि होना चाहिए, यह भविष्यवाणी करने के लिए एक कठिन मैच है। ऐसा मुख्य रूप से चोटों की चिंताओं के कारण है और इस साल की शुरुआत में एक कड़ी श्रृंखला खेलने के बाद से दोनों में से किसी ने भी कोई टेस्ट नहीं खेला है।’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति और मुश्किल होगी क्योंकि इससे जुड़े अधिकांश खिलाड़ी एकमात्र टेस्ट से पहले सिर्फ आईपीएल में खेले हैं।’ चैपल ने कहा, ‘‘हालांकि यह आदर्श तैयारी नजर नहीं आती लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रवि बोपारा की राय को याद किया जा सकता है। 2009 में बोपारा आईपीएल में खेलने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उतरे थे और उनका मानना था कि उनकी तैयारी आदर्श थी क्योंकि टी20 में खेलने के कारण वह पैरों को अच्छी तरह मूव कर रहे थे और उनकी मानसिकता सकारात्मक थी।’ बोपारा ने कैरेबियाई देशों में लगातार शतक जड़ने के संदर्भ में यह बात कही थी।

End Of Feed