पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा- भारत को खूब खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
Ian Chappell, IND vs AUS Test Series 2023: मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और मेजबान भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक खिलाड़ी की कमी बहुत खलेगी। ऐसा कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का। चैपल ने जिस भारतीय क्रिकेटर का जिक्र किया है, वो हैं ऋषभ पंत।

इयन चैपलू
पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गये थे तथा घुटने और एड़ी के कई आपरेशन करवाने के बाद उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।चैपल ने संवाददाताओं से कहा,‘‘भारत को वास्तव में ऋषभ पंत की कमी खलेगी। आस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी। वह जवाबी हमला करने वाला खिलाड़ी है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो आपके खिलाड़ियों को सतर्क रखता है, तेजी से स्कोर बनाता है और एक सत्र में मैच का पासा पलट देता है।’’
संबंधित खबरें
चैपल ने इसके साथ ही कहा कि रविचंद्रन अश्विन निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा होगा लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सक्रिय रवैया अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘अश्विन से खतरा क्यों हो सकता है? क्योंकि वह ‘स्मार्ट’ क्रिकेटर है। अश्विन हमेशा आपके लिए समस्या पैदा करेगा। अब, यदि आप उसे उस तरह से गेंदबाजी करने देते हैं जैसे वह गेंदबाजी करना चाहता है, तो आप परेशानी में पड़ जाओगे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होगा। उन्हें उसके खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना होगा।’’
चैपल ने कहा, ‘‘आपको सक्रिय रवैया अख्तियार करने के बारे में सोचना होगा। अगर आप अपनी शर्तों पर नहीं खेल रहे हैं तो आप परेशानी में रहेंगे। आपको एक-दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करनी होगी। उसे (अश्विन) तब उस बल्लेबाज के लिए अपनी रणनीति बदलनी होगी।’’ टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले नाथन लियोन जानते हैं कि भारत में कैसे गेंदबाजी करनी है, लेकिन चैपल चाहते हैं कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिये उनकी गेंदें बाहर की तरफ टर्न लें।
उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज जो लियोन को करनी चाहिए वह दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को बाहर की तरफ टर्न कराना। अच्छे ऑफ स्पिनर ऐसा करते है। इससे बल्लेबाजों को ऑफ साइड पर शॉट मारने का मौका मिलता है। ऐसे में जब गेंदबाज फिर से पुरानी रणनीति पर लौटता है तो उसके पास बल्लेबाज को बोल्ड या पगबाधा आउट करने का मौका रहेगा।’’
चैपल ने कहा, ‘‘भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे लियोन को अपने ऊपर हावी न होने दें। यदि लियोन भारतीयों पर हावी हो जाता है, तो पैट कमिंस के लिए अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करना आसान हो जाएगा और उन्हें दोनों छोर से तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी नहीं करवानी पड़ेगी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

PBKS vs RR Dream11 Prediction: पंजाब और राजस्थान का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

PBKS vs RR IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें पंजाब और राजस्थान के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

CSK vs DC IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited