'दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत की जगह खिलाना हास्‍यास्‍पद है', ऑस्‍ट्रेलिया के महान खिलाड़ी के तीखे बोल

Ian Chappell on Rishabh Pant: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल का मानना है कि ऋषभ पंत को भारत के लिए प्रत्‍येक टी20 वर्ल्‍ड कप मैच खेलना चाहिए। टीम इंडिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक चार मैच खेले और सभी में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है। भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला जिंबाब्‍वे के खिलाफ खेलना है।

'दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत की जगह खिलाना हास्‍यास्‍पद है', ऑस्‍ट्रेलिया के महान खिलाड़ी के तीखे बोल
मुख्य बातें
  • इयान चैपल ने कहा कि ऋषभ पंत को भारत के प्रत्‍येक टी20 वर्ल्‍ड कप के मैच में खेलना चाहिए
  • भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने चार मैचों में ऋषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी
  • कार्तिक बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं तो पंत को शामिल करने की चर्चा जोरों पर हैं

सिडनी: पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर तरजीह मिलनी चाहिए और युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज को भारत (India Cricket team) के प्रत्‍येक टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) मैच में खेलना चाहिए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अब तक चार मैच खेले, जिसमें दिनेश कार्तिक को प्‍लेइंग 11 में खिलाया गया जबकि ऋषभ पंत बेंच गर्म करते हुए नजर आए। कार्तिक और पंत में से किसी एक को प्‍लेइंग 11 में शामिल करने की बहस काफी पहले से चली आ रही है।

चैपल ने टिम डेविड के ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में शामिल होने की तुलना भारतीय सेटअप से की और कार्तिक की वापसी का हवाला दिया। दिनेश कार्तिक मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इसके कारण ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की चर्चा जोर पकड़ रही है।

चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड से बातचीत में कहा, 'टिम डेविड ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्‍या किया है? कभी चयनकर्ता खिलाड़‍ियों को घरेलू फॉर्म के आधार पर चुने हैं और इसका क्‍लासिक उदाहरण भारत है। उन्‍होंने दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत पर तरजीह दी। यह हास्‍यास्‍पद है। मेरा मतलब है कि ऋषभ पंत को प्रत्‍येक मैच में खेलना चाहिए। तो यह सोच है। मैंने टिम डेविड पर इंतजार करने को कहा था कि उन्‍हें वर्ल्‍ड कप के बाद खिलाएं। उन्‍हें कुछ इंटरनेशनल मैच का अनुभव दीजिए।'

वैसे, माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है। चेतन शर्मा की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति ने आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं चुना है। 2024 में टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होना है और भारतीय टीम इसमें बदलाव करने के बारे में सोच रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited