ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने बताया, किस उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने बताया है कि स्टीव स्मिथ कब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। उन्होंने टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले स्मिथ की जमकर तारीफ की है।

Steve Smith

स्टीव स्मिथ

तस्वीर साभार : IANS

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की श्रीलंका के खिलाफ गाले में बल्लेबाजी देखने के बाद उन्हें लगता है कि स्मिथ 40 की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। स्मिथ ने गॉल टेस्ट की पहली पारी में 10,000 टेस्ट रन पूरे किए जहां उन्होंने करियर का 35वां टेस्ट शतक भी पूरा किया और 141 रन बनाकर आउट हुए।

40 की उम्र तक खेल सकते हैं स्मिथ

हीली ने स्मिथ के बारे में कहा,'मैं बहुत खुश था, उसने अपनी पीठ थपथपाई। मुझे लगा कि वह स्पष्ट सोच रखता है, और वह गेंद को खूबसूरती से टाइम कर रहा था, यहां तक कि अपने डिफेंस में भी। मैं कह रहा हूं कि वह अब 40 तक खेल सकता है। उनके सामने बहुत कुछ है।'

कप्तान रहते हुए 10 हजारी बने कंगारू बल्लेबाज

35 वर्षीय स्टीव स्मिथ एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के साथ 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही टेस्ट टीम के कप्तान थे जब उन्होंने अपना 10,000वां रन बनाया था। अपनी 205वीं पारी में बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर मिड-ऑन पर सिंगल लेकर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पारी के हिसाब से पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बने।

55 के शानदार औसत से पूरे किए हैं 10 हजार रन

स्मिथ ने 55 से ज़्यादा की औसत से 10000 रन बनाए हैं, श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा 10,000 के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं, जिनका औसत 57.40 है। सक्रिय खिलाड़ियों में सिर्फ़ जो रूट के 12,972 टेस्ट रन स्मिथ से ज़्यादा हैं। मैचों की बात करें तो सिर्फ़ ब्रायन लारा (111) ही स्मिथ के 115 से कम टेस्ट मैचों में इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। लारा, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा (सभी ने 195 पारियां खेलीं) और रिकी पॉन्टिंग (196) ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने स्मिथ से कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited