Ibrahim Zadran century: विश्वकप में अफगानिस्तान के पहले 'शतकवीर' बने इब्राहिम जादरान, कंगारुओं के खिलाफ किया कमाल
Ibrahim Zadran century: अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। वे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम शामिल कर लिया है।
इब्राहिम जादरान
Ibrahim Zadran century: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 121 गेंदो पर अपना शतक पूरा कर लिया है। वे वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी पारी के चलते टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से इब्राहिम जादरान रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहले गुरबाज का शानदार साथ निभाया जिसमें रहमानुल्लाह अटैक कर रहे थे वहीं जादरान संभल कर खेल रहे है। गुरबाज के आउट होने के बाद जादरान ने कप्तान हशमानुल्लाह शाहिदी के साथ साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे ले गए।
वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान क्रिकेटर्स के सर्वश्रेष्ठ स्कोर101* - इब्राहिम जादरान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई , 2023
96 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम एससीओटी, डुनेडिन, 2015
87 - इब्राहिम जादरान बनाम PAK, चेन्नई, 2023
86 - इकराम अलीखिल बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
80 - हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023
80 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited