Ibrahim Zadran century: विश्वकप में अफगानिस्तान के पहले 'शतकवीर' बने इब्राहिम जादरान, कंगारुओं के खिलाफ किया कमाल

Ibrahim Zadran century: अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। वे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम शामिल कर लिया है।

इब्राहिम जादरान

Ibrahim Zadran century: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 121 गेंदो पर अपना शतक पूरा कर लिया है। वे वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी पारी के चलते टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से इब्राहिम जादरान रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहले गुरबाज का शानदार साथ निभाया जिसमें रहमानुल्लाह अटैक कर रहे थे वहीं जादरान संभल कर खेल रहे है। गुरबाज के आउट होने के बाद जादरान ने कप्तान हशमानुल्लाह शाहिदी के साथ साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे ले गए।

वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान क्रिकेटर्स के सर्वश्रेष्ठ स्कोर101* - इब्राहिम जादरान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई , 2023

96 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम एससीओटी, डुनेडिन, 2015

End Of Feed