इब्राहिम जादरान ने सचिन तेंदुलकर को दिया अपनी शतकीय पारी का श्रेय
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी शतकीय पारी के लिए दिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सचिन तेंदुलकर(साभार Afghanistan Cricket Team)
मुंबई: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो विश्व कप इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने। जादरान ने 143 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 129 रन बनाए और अपनी टीम को 50 ओवर में 291 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इस पारी के दौरान जादरान ने 8 चौके और 3 छक्के जड़े।
सचिन तेंदुलकर को दिया शतक का श्रेय
इब्राहिम जादरान ने अपनी यादगार शतकीय पारी का श्रेय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दिया। मुंबई में सोमवार को सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मिले थे। सचिन की इब्राहिम जादरान के साथ बातचीत हई थी। जिसका वीडियो आईसीसी ने भी जारी किया था।
इब्राहिम ने अपनी शतकीय पारी का श्रेय सचिन को देते हुए कहा, सचिन तेंदुलकर के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई, उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ साझा किया और मैंने मैच से पहले कहा था कि मैं आज मैं सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा। उन्होंने मुझे बहुत ऊर्जा और आत्मविश्वास दिया।
विश्व कप के लिए की थी कड़ी मेहनत
जादरान ने आगे कहा, मुझे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए पहला शतक बनाकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने इस टूर्नामेंट के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। मैं पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने से चूक गया था लेकिन आज शतक जड़ने में सफल रहा।
मुझे लग रहा था आएगा शतक
उन्होंने कहा, मैं अपने कोचिंग स्टाफ से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा था कि मुझे लगता है कि मैं अगले तीन मैचों में शतक बनाऊंगा। विकेट अच्छा दिख रहा है, गेंद अच्छी तरह से आ रही है। अगर हमने अच्छी साझेदारियां की होती और विकेट हाथ में रखे होते तो 330 रन बनाए होते लेकिन हमने कुछ विकेट खो दिए और हमें उस तरह की साझेदारी नहीं कर सके जिसकी हमें तलाश थी,लेकिन अंत में राशिद ने अच्छा प्रदर्शन किया।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ योजना के बारे में इब्राहिम ने कहा, हमारे पास हर प्रतिद्वंद्वी के लिए योजना है और यह स्कोर खड़ा करना हमारा लक्ष्य था।' हम अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करने का प्रयास करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited