इब्राहिम जादरान ने सचिन तेंदुलकर को दिया अपनी शतकीय पारी का श्रेय

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी शतकीय पारी के लिए दिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सचिन तेंदुलकर(साभार Afghanistan Cricket Team)

मुंबई: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो विश्व कप इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने। जादरान ने 143 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 129 रन बनाए और अपनी टीम को 50 ओवर में 291 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इस पारी के दौरान जादरान ने 8 चौके और 3 छक्के जड़े।

सचिन तेंदुलकर को दिया शतक का श्रेय

इब्राहिम जादरान ने अपनी यादगार शतकीय पारी का श्रेय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दिया। मुंबई में सोमवार को सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मिले थे। सचिन की इब्राहिम जादरान के साथ बातचीत हई थी। जिसका वीडियो आईसीसी ने भी जारी किया था।

इब्राहिम ने अपनी शतकीय पारी का श्रेय सचिन को देते हुए कहा, सचिन तेंदुलकर के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई, उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ साझा किया और मैंने मैच से पहले कहा था कि मैं आज मैं सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा। उन्होंने मुझे बहुत ऊर्जा और आत्मविश्वास दिया।

End Of Feed