T20 World Cup 2022: आईसीसी का फैसला, 4 खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी

ICC T20 World Cup 2022, squad changes, ICC: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को बड़ी राहत दी है। टीमें चार खिलाड़ी बदल सकती हैं। यानी मुख्य घोषित टीमों में से अब देश चार बदलाव कर सकते हैं अगर वो करना चाहें। ये फैसला कुछ टीमों के लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बाद आया है।

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए किए बदलाव

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया मे चल रहे टी20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों से ही कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें आने लगी हैं। अभी मुख्य राउंड शुरू भी नहीं हुआ है और एक के बाद एक तमाम खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सभी देशों को कुछ राहत देेने का फैसला किया है। अब टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को बदल सकती हैं।

टी20 विश्व कप 2022 टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने कुल चार खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है। टीम में किसी भी खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी चाहिए होती है, उसके बाद ही आधिकारिक रूप से खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

पेसर कासुन रजिता को टी20 विश्व कप के लिये श्रीलंकाई टीम में चोटिल दुशमंता चामिरा की जगह शामिल किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तीन अन्य खिलाड़ियों को भी बदलने की मंजूरी दी। रजिता तेज गेंदबाज चामिरा की जगह लेंगे जो बायें पैर की पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गये।

End Of Feed