ODI World Cup 2023 Final: ICC ने किया खिताबी मुकाबले के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान, इनको मिली फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी
ODI World Cup 2023 Final, ICC Announce Match Officials, IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए आईसीसी ने फील्ड अंपायर, थर्ड अंपायर सहित अन्य अधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।
ODI World Cup 2023 Final, ICC Announce Match Officials, IND vs AUS: 46 दिन, 48 मैच और 10 टीमों के बीच का रोमांच अब अपने अंतिम स्तर पर पहुंच चुका है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हुआ था। अब 19 नवंबर को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला अहमदा बाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में मेजबान भारत का सामना पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले को लेकर आईसीसी ने अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें फील्ड अंपायर के अलावा थर्ड अंपायर और फाइनल के लिए अन्य अधिकारियों के नाम की घोषणा करन दी है।
फील्ड अंपायर होंगे इंग्लैंड के इलिंगवर्थ और कैटलबोरो
वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो रविवार को होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में फील्ड अंपारिंग करेंगे। कैटलबोरो 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। यह उनका दूसरा मौका होगा। 2015 में उनके साथ दूसरे अंपायर कुमार धर्मसेना थे। मेजबान देश 2011 में अपनी सरजमीं पर जीते गये खिताब की उपलब्धि को दोहराना चाहेगा।
विल्सन होंगे थर्ड अंपायर
वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में फाइनल के लिए फील्ड अंपायर, थर्ड अंपायर के अलावा अन्य अधिकारियों के नाम का ऐलान हो चुका है। त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे, जबकि न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने चौथे अंपायर और मैच रैफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रोफ्ट होंगे। ये सभी सेमीफाइनल की अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे। इलिंगवर्थ और कैटलबोरो इस हफ्ते हुए सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायर थे। इलिंगवर्थ मुंबई में भारत की न्यूजीलैंड पर जीत और कैटलबोरो कोलकाता में आस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दौरान मौजूद थे।
(नोट: भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए थोड़ी देर में होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट

SRH vs RCB: पैट कमिंस और रजत पाटीदार से हो गई बड़ी चूक, BCCI ने लगा दिया जुर्माना

DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited