IND vs NZ: इनके इशारों पर होगा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें ऑफिशियल्स की लिस्ट
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। इस नॉकआउट मुकाबले के लिए ICC ने ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है। पहाल सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल)
रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में नितिन मेनन और रिचर्ड कैटलब्रो यह भूमिका निभाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुंबई में 15 नवंबर जबकि दूसरा कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में भी इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर थे। ओल्ड ट्रैफर्ड पर मौसम से प्रभावित यह मुकाबला दो दिन चला था और इसे न्यूजीलैंडने 18 रन से जीता था। टकर ने इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल टकर का 100वां एकदिवसीय मुकाबला होगा। इस मैच में जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, एड्रियन होल्डस्टॉक चौथे अंपायर और एंडी पाइक्राफ्ट मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे।
कैटलब्रो ने भी मौजूदा विश्व कप के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग का शतक पूरा किया। उन्होंने नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच 21 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। वह लगातार तीसरे विश्व कप में सेमीफाइनल में अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। भारत के नितिन मेनन उनके साथ मैदानी अंपायर होंगे जो पहली बार विश्व कप में अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। क्रिस गफानी इस मैच में तीसरे अंपायर होंगे जबकि माइकल गफ चोथे अंपायर और भारत के जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में होंगे।
सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारी: (Match Official India vs NZ Semifinal)
पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम न्यूजीलैंड, 15 नवंबर, मुंबई
मैदानी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रोड टकर
तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रैफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट
दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 नवंबर, कोलकाता
मैदानी अंपायर: रिचर्ड कैटलब्रो और नितिन मेनन
तीसरा अंपायर: क्रिस गफानी
चौथा अंपायर: माइकल गफ
मैच रैफरी: जवागल श्रीनाथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited