IND vs ENG सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे धर्मसेना-रीफेल, ये होंगे थर्ड अंपायर

India vs England T20 World Cup semi final: आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप के दो सेमीफाइनल के लिए अंपायरों के नामों की घोषणा कर दी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां मैदानी अंपायर की भूमिका में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल नजर आएंगे।

कुमार धर्मसेना
मुख्य बातें
  • भारत और इंग्‍लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा सेमीफाइनल
  • न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे
  • आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल के लिए अंपायरों के नाम की घोषणा की

दुबई: भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

संबंधित खबरें

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले इस मैच के तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी होंगे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नौ नवंबर को सिडनी में होने वाले पहले सेमीफाइनल में मारियास इरासमुस और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे जबकि रिचर्ड केटलबोरो तीसरे अंपायर होंगे।

संबंधित खबरें

फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। आईसीसी ने बयान में कहा, 'मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए अंपायरों की नियुक्ति सेमीफाइनल के परिणाम आने के बाद की जाएगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed