T20 World Cup 2022: खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे 13 करोड़ रुपए, जानें बाकी टीमों को क्‍या मिलेगा

T20 World Cup 2022: आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर तक टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का आयोजन होगा।

विराट कोहली और पैट कमिंस

मुख्य बातें
  • आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए प्राइज मनी की घोषणा की
  • टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे
  • टी20 वर्ल्‍ड कप की रनर्स-अप टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे

नई दिल्‍ली: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शु्क्रवार को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 (T20 World Cup) के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। जहां विजेता टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपए) मिलेंगे वहीं रनर्स-अप टीम को 800000 मिलियन यूएस डॉलर (6.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली प्रत्‍येक टीम को 400000 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 3.2 करोड़ रुपए) मिलेंगे। कुल ईनामी राशि 5.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 45.5 करोड़ रुपए) है।

संबंधित खबरें

बता दें कि सुपर-12 चरण में बाहर होने वाली आठ टीमों को 70,000 यूएस डॉलर (करीब 56 लाख रुपए) मिलेंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 की तरह 30 सुपर-12 चरण में 30 मैचों में विजयी टीम को 40,000 यूएस डॉलर (करीब 32.5 लाख रुपए) मिलेंगे। सुपर-12 चरण में आठ टीमें सीधे पहुंचने वाली हैं- अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, भारत, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका।

संबंधित खबरें

करीब एक महीने चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्‍सा लेंगी। याद दिला दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में 16 अक्‍टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर तक खेला जाएगा। पहले राउंड में 12 मैचों में जीतने वाली टीम को 40,000 यूएस डॉलर (करीब 32.5 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं पहले राउंड में बाहर होने वाली 4 टीमों को 40,000 यूएस डॉलर (करीब 32.5 लाख रुपए) मिलेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed