ऐलानः आईसीसी ने बदल डाला टी20 वर्ल्ड कप, फॉर्मेट से लेकर टीमों तक में बड़े बदलाव

T20 World Cup 2024, ICC changes location and format of T20 World cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 विश्व कप के अगले संस्करण को लेकर बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है। टीमों से लेकर जगह तक और फॉर्मेट से लेकर ग्रुप तक सभी चीजों में बड़े बदलावों का ऐलान कर दिया गया है।

आईसीसी ने टी20 विश्व कप में किए बदलाव (AP)

ICC Changes in T20 World Cup: दुनिया भर में क्रिकेट का संचालन करनेे वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की लोकप्रियता को भुनाने व इसको बढ़ावा देने के लिए कुछ नए कदम उठाने का फैसला किया है। आईसीसी ने सोमवार को टी20 विश्व कप में बड़े बदलावों का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 में फॉर्मेट से लेकर जगह, टीमों से लेकर ग्रुप प्रणाली तक में कई बड़े बदलाव करने का फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है आईसीसी का प्लान।

संबंधित खबरें

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका को भी मिली है। ये संयुक्त मेजबानी अमेरिकी क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अब 20 टीमों का टूर्नामेंट होगा जो कि नॉकआउट राउंड से पहले दो चरण में खेला जाएगा। ये पहले राउंड या सुपर-12 राउंड से अलग होगा।

संबंधित खबरें

कैसा होगा नया ग्रुप सिस्टम

संबंधित खबरें
End Of Feed