ऐलानः आईसीसी ने बदल डाला टी20 वर्ल्ड कप, फॉर्मेट से लेकर टीमों तक में बड़े बदलाव
T20 World Cup 2024, ICC changes location and format of T20 World cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 विश्व कप के अगले संस्करण को लेकर बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है। टीमों से लेकर जगह तक और फॉर्मेट से लेकर ग्रुप तक सभी चीजों में बड़े बदलावों का ऐलान कर दिया गया है।
आईसीसी ने टी20 विश्व कप में किए बदलाव (AP)
ICC Changes in T20 World Cup: दुनिया भर में क्रिकेट का संचालन करनेे वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की लोकप्रियता को भुनाने व इसको बढ़ावा देने के लिए कुछ नए कदम उठाने का फैसला किया है। आईसीसी ने सोमवार को टी20 विश्व कप में बड़े बदलावों का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 में फॉर्मेट से लेकर जगह, टीमों से लेकर ग्रुप प्रणाली तक में कई बड़े बदलाव करने का फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है आईसीसी का प्लान।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका को भी मिली है। ये संयुक्त मेजबानी अमेरिकी क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अब 20 टीमों का टूर्नामेंट होगा जो कि नॉकआउट राउंड से पहले दो चरण में खेला जाएगा। ये पहले राउंड या सुपर-12 राउंड से अलग होगा।
कैसा होगा नया ग्रुप सिस्टम
कुल 5 ग्रुप होंगे, हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर-8 चरण में जाएंगी। जहां पहुंचने के बाद इन 8 टीमों को भी चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा। इसके बाद दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। हालांकि इससे पहले आईसीसी को 20 टीमें निर्धारित करनी होंगी।
टीमें कैसे बनाएंगी टी20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह?
वेस्टइंडीज और अमेरिका मेजबान होने के नाते शीर्ष दो टीमें हो जाएंगी जो टूर्नामेंट खेलेंगी। इसके बाद 2022 संस्करण के प्रदर्शन, 14 नवंबर तक के आईसीसी टी20 रैंकिंग के नतीजे अगली 10 टीमें तय करेंगेे। वहीं ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टॉप-8 टीमें भी 2024 के टूर्नामेंट में जगह बना लेंगी, इसके अलावा रैंंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी जगह मिलेगी।
यहां देखें आईसीसी द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया पूरा फॉर्मेट
इसके अलावा रीजनल क्वालीफायर्स पर भी फोकस रहेगा। अफ्रीका, एशिया और यूरोप को दो क्वालीफिकेशन स्पॉट मिलेंगे, जबकि एक-एक स्पॉट अमेरिकी और ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्षेत्र की टीमों का रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited