ICC T20I Team Of The Year: साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान

ICC T20I Team Of The Year: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दुनिया भर के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ टी20 धुरंधर चुने गए हैं। भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि इस टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। यहां देखिए पूरी टीम।

सूर्यकुमार यादव (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर
  • साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का ऐलान
  • सूर्यकुमार यादव को बनाया गया टीम का कप्तान

ICC T20I Team Of The Year: मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना गया है जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के रूप में तीन और भारतीयों को जगह मिली है। आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में 11 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने साल भर में अपने बल्ले, गेंद या ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया हो।

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार को लगातार दूसरे साल टीम में जगह मिली है। वह आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में भी शामिल हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ सात रन के साथ साल की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार ने अगले दो मैच में 36 गेंद में 51 और 51 गेंद में नाबाद 112 रन बनाए।

संबंधित खबरें

उन्होंने प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन की पारी भी खेली और फिर फ्लोरिडा में 45 गेंद में 61 रन बनाए। साल के अंत में रोहित शर्मा के ब्रेक लेने के कारण सूर्यकुमार को भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका भी मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (42 गेंद में 80 रन) और दक्षिण अफ्रीका (36 गेंद में 56 रन) के खिलाफ अर्धशतक जड़े। उन्होंने साल का अंत जोहानिसर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 56 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed