Usain Bolt: टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर होंगे रफ्तार के किंग उसेन बोल्ट
Usain Bolt: जमैका के महान धावन उसेन बोल्ट को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। बोल्ट विश्व कप के अपने देश आने और अपनी नयी भूमिका को लेकर उत्साहित है।
उसेन बोल्ट (साभार-ICC)
- आईसीसी ने उसेन बोल्ट को बनाया टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर
- इस नई जिम्मेदारी के लिए उत्साहित हैं बोल्ट
- 1 जून से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024
Usain Bolt: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महान धावक उसेन बोल्ट को एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। जमैका में जन्में बोल्ट ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था, जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड समय में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर दौड़ जीती थी। बोल्ट के नाम वर्तमान में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में क्रमशः 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड हैं।
बोल्ट विश्व कप के अपने देश आने और अपनी नयी भूमिका को लेकर उत्साहित है। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का दूत बनकर रोमांचित हूं। कैरेबियाई देशों क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहा है।’’
बोल्ट ने कहा कि क्रिकेट के लिए अमेरिका में बाजार ढूंढना बहुत बड़ी बात होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है।’’उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के लिए हम जो ऊर्जा लाएंगे वह 2028 में एलए ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की दिशा में एक बड़ा मौका बनायेगा।’’ विश्व कप के दूत के तौर पर बोल्ट इस आयोजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह दिग्गज कलाकार सीन पॉल और कीस के साथ कार्यक्रम के आधिकारिक गीत के रिलीज में एक ‘कैमियो’ के साथ होगी।’’
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘‘उसैन बोल्ट एक वैश्विक आइकन हैं, हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिए राजदूत के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून जगजाहिर है, जो उन्हें इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी होने के बाद मैकस्वीनी ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, MCG टेस्ट में करना होगा ये कमाल
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी, क्या रोहित सेना ढूंढ पाएगी हल
IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को पहले वनडे में 211 रन से रौंदा, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
IND W vs WI W: रोहित-धोनी के खास क्लब में शामिल हुई हरमनप्रीत कौर, वनडे में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited