Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की अहम बैठक, हाइब्रिड मॉडल पर होगी चर्चा

ICC Board Meeting: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर अभी तक स्थिति क्लीयर नहीं हुई है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा एक बेहद ही अहम बैठक का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें हाइब्रिड मॉडल को लेकर खुलकर चर्चा हो सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की अहम बैठक (फोटो- AP)

ICC Board Meeting: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शक्तिशाली बोर्ड की शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लंबे समय से प्रतीक्षित कार्यक्रम को लेकर मुख्य चर्चा होगी।चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी को बता दिया है वह टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पाकिस्तान दूसरी तरफ टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड’ मॉडल के तहत आयोजित नहीं करने पर अड़ा हुआ है।

आईसीसी बोर्ड की बैठक वर्चुअल तरीके से होगी और इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को लेकर कोई हल निकलने की संभावना है।इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि 'इस समय ‘हाइब्रिड’ मॉडल सबसे अच्छा विकल्प है। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट में शामिल सभी पक्ष टूर्नामेंट के हित में समझदारी भरा फैसला लेंगे। भारत और पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करना अच्छा नहीं है।'

मुख्य प्रसारक ने व्यक्त की निराशा

आईसीसी के सदस्य पीसीबी को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बिना चैंपियंस ट्रॉफी की चमक फीकी पड़ जाएगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बड़े पैमाने पर वित्तीय नुकसान होगा।टूर्नामेंट के मुख्य प्रसारक ‘जियो स्टार’ ने पहले ही आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क कर कार्यक्रम के बारे में अंतिम निर्णय पर पहुंचने में हो रही देरी पर अपनी निराशा व्यक्त की है।आईसीसी और प्रसारणकर्ता के बीच हुए अनुबंध के अनुसार संचालन संस्था से अपेक्षा की गई थी कि वह टूर्नामेंट का कार्यक्रम कम से कम 90 दिन पहले दे, लेकिन यह समय सीमा पहले ही पार कर ली गई है।

End Of Feed