Champions Trophy 2025: वेन्यू विवाद के बीच आईसीसी ने रद्द किया चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा कार्यक्रम!

Champion Trophy 2025: आईसीसी ने 11 नवंबर को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, आईसीसी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खींचतान को लेकर आईसीसी को यह कार्यक्रम टालना पड़ा है।

भारत और पाकिस्तान (साभार-ICC)

Champion Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 11 नवंबर को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े एक इवेंट को रद्द कर दिया है। क्रिकबज की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर यह कार्यक्रम लाहौर में होना था जिसे टाल दिया गया है। टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर चल रही रस्साकस्सी के कारण इसे रद्द किया जा रहा है। 19 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस मिनी वर्ल्ड कप के आयोजन में भारत की भागीदारी को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।

हालांकि, आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम के रद्द होने की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि भारत के पाकिस्तान जाकर न खेलने के फैसले के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसी के कारण आईसीसी असमंजस में है। कुछ अधिकारी खराब मौसम को इस कार्यक्रम के रद्द होने का कारण बता रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के तीन शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचित कर दिया है कि वह पाकिस्तान जाकर खेलने में असमर्थ है और हाइब्रिड मॉडल की संभावना सबसे ज्यादा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बीसीसीआई के इस रवैये पर आईसीसी से स्प्ष्ठ जानकारी चाहता है जो अब तक उसे नहीं मिली है।

End Of Feed