ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पिछले दो साल के गेंदबाजी आंकड़ों का हवाला देते हुए मोहम्मद सिराज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

मोहम्मद सिराज

मुंबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का शनिवार को मुंबई में हो गया। मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। चोटिल बुमराह को टीम में जगह दी गई है लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा टीम में जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चयनसमिति के इस फैसले पर मशहूर कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने पिछले दो साल के आंकड़े साझा करके सवाल उठाए हैं।

साल 2023 में बने थे वनडे में नंबर-1 बॉलर

बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी बने थे। साल 2023 में जनवरी से मार्च के बीच वो वनडे में दुनिया के नंबर वन बॉलर थे। इसके बाद उनकी कुर्सी छिन गई लेकिन सितंबर 2023 में वो एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंचने में सफल रहे। वनडे रैंकिंग में पहले पायदान तक पहुंचने वाले सिराज आखिरी भारतीय थे।

पिछले दो साल में दुनिया के सबसे सफल पेसर

सिराज साल 2022 से अबतक दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 42 मैच में 71 विकेट 22.97 के औसत से अपने नाम किए हैं। पिछले दो साल में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वो तीसरे पायदान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव 41 मैच में 65 विकेट के साथ नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 में केवल दो भारतीय हैं और टॉप पर सिराज हैं। इसके बावजूद उन्हें पुरानी गेंद से अप्रभावी होने की बात कहकर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

End Of Feed