Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा इंग्लैंड, ECB ने ठुकराया बॉयकॉट का प्रस्ताव
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही बड़ा बवाल हो गया है। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से ये गुजारिश की गई है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेले। इस प्रस्ताव को हालांकि ईसीबी ने सिरे से खारिज कर दिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- PTI)
Champions Trophy 2025: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ तालिबान शासन के व्यवहार के बारे में चल रही चिंताओं के बीच 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। 160 से अधिक ब्रिटिश सांसदों के नेतृत्व में प्रस्ताव में ईसीबी से क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ रुख अपनाने का आग्रह किया था।
बता दें कि ब्रिटेन के 160 से अधिक राजनेताओं ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का अनुरोध किया था।राजनेता चाहते हैं कि ईसीबी तालिबान शासन के महिलाओं के अधिकारों के दमन के खिलाफ आवाज उठाए और 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पुरुषों के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का बहिष्कार करे।
तालिबान की 2021 में सत्ता में वापसी के बाद से खेल में महिलाओं की भागीदारी को प्रभावी रूप से गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों का उल्लंघन भी है लेकिन अफगानिस्तान को आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति है। ऐसे में ब्रिटेन के सांसदों ने एक पत्र लिखकर ईसीबी से अपनी नैतिक आपत्ति दर्ज कराने की अपील की थी।
ईसीबी ने दिया ये जवाब
ईसीबी तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ के जा रहे बुरे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोल्ड ने कहा कि 'आईसीसी के संविधान के अनुसार सभी सदस्य देश महिला क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, ईसीबी ने अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं करने की अपनी स्थिति बरकरार रखी है।किसी एक सदस्य के बजाय आईसीसी के सभी सदस्यों द्वारा एक साथ उठाया गया कदम अधिक प्रभावी होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WTC Final: कगिसो रबाडा ने भरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुंकार, कहा-हमारे पास है कंगारुओं को हराने का हुनर
आखिर हो क्या रहा है मोहम्मद शमी के साथ, NCA में बैठे दिग्गज गेंदबाज को लेकर शास्त्री और पोंटिंग ने उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज से भी ज्यादा चुभेगी ये हार, युवराज सिंह ने किया खुलासा
भारतीय एथलेटिक्स संघ के नए अध्यक्ष बने एशियन गोल्ड मेडलिस्ट
Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान? सामने आई तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited