Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, 9 मार्च को होगा फाइनल
Champions Trophy 2025 Full Schedule in Hindi: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसका खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होने वाला है। आइए जानते हैं कि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल कैसा दिखता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल
Champions Trophy 2025 Full Schedule in Hindi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसके पूरे टाइमटेबल का ऐलान कर दिया है। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का आयोजन 23 फरवरी को किया जाने वाला है। इस मैच का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा। पूरे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाने वाला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करता है, तो वे अपना सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में ही खेलेंगे। इसका यह भी मतलब है कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की मेजबानी करेगा कि नहीं ये तय नहीं है।
भारत का 20 फरवरी से शुरू होगा कैंपेन
एमएस धोनी के नेतृत्व में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वे 2 मार्च को अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाने हैं जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा। फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।
डिफेंडिंग चैंपियन हैं पाकिस्तान
पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करेगा। उन्होंने 2017 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारत को एकतरफा फाइनल में हराकर खिताब जीता था। भारत ने गत चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश किया। ICC ने 2017 के बाद टूर्नामेंट को समाप्त कर दिया, लेकिन 2025 सीज़न के लिए इसे वापस लाया।
रोहित शर्मा करेंगे भारत की कप्तानी
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अगुआई करने की पुष्टि की गई है। रोहित की कप्तानी में भारत को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के कुछ दिनों बाद, BCCI ने पुष्टि की कि वह अगले ICC इवेंट में टीम की अगुआई करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited