IND vs PAK Match Overs: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच कितने ओवर का है? जानें हर जानकारी

ICC Champions Trophy 2025 IND vs PAK Number of overs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आयोजन दुबई में किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन वनडे फॉर्मेंट में किया जा रहा है। जिसके तहत हर टीम 50 ओवर बल्लेबाजी करेगी।

IND vs PAK Match overs

भारत बनाम पाकिस्तान मैच ओवर्स (फोटो -AP)

ICC Champions Trophy 2025 IND vs PAK Number of overs: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मैच खेला जा रहा है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में भारतीय फैंस बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिरकार भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच आखिरकार कितने ओवर का है।

हेड टू हेड में भारत आगे (India vs Pakistan Head To Head)

आंकड़ों के अनुसार देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 135 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम को 73 मैचों में जीत मिली है, जबकि टीम इंडिया को 57 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों का परिणाम नो रिजल्ट रहा है। भारत को घरेलू मैदान पर 12 मैचों में, अवे वेन्यू पर 11 मैचों में और न्यूट्रल वेन्यू पर 34 मैचों में जीत मिली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को घरेलू मैदान पर 14 मैचों में, अवे वेन्यू पर 19 मैचों में और न्यूट्रेल वेन्यू पर 40 मैचों में जीत मिली है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की डिटेल्स

मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ग्रुप A

तारीख: 23 फरवरी, 2025 (रविवार)

स्थान: दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई

मैच शुरू होने का समय: दोपहर 2:30 बजे IST

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कितने ओवर का हो रहा है? (IND vs PAK Match Overs)

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन वनडे फॉर्मेंट में किया जा रहा है। जिसके तहत हर टीम 50 ओवर बल्लेबाजी करेगी। ऐसे में फैंस को पहले 50 ओवर तक पाकिस्तान की बल्लेबाजी देखनी होगी अगर वे तब तक ऑलआउट नहीं होते हैं। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को भी लक्ष्य को चेज करने के लिए 50 ओवर मिलेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs PAK Playing XI)

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11:

इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान(कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited