India vs Pakistan Match ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब और कहां होगी भारत पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, हो गया ऐलान

आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं भारत पाकिस्तान के बीच कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मुख्य बातें
  • भारत पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होगी भिड़ंत
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • इसी मैदान पर टीम इंडिया खेलेगी अपने सभी मैच

ICC Champions Trophy 2025, IND vs PAK, Match Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर ऐलान आईसीसी ने मंगलवार 24 दिसंबर, 2024 को कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत के साथ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी, 2025 को खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 PM खेला जाएगा।

19 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी, 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारत का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। वहीं भारतीय टीम अपना तीसरा और आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च, 2025 को खेलेगी। सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को और फाइनल 9 मार्च को आयोजित होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद हुई देरी

भारतीय टीम के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम के ऐलान में देरी हुई क्योंकि पीसीबी शुरुआत में हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में आईसीसी ने साफ तौर पर पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करने को या टूर्नामेंट से बाहर होने की बात कही थी। ऐसे में अंत में जाकर बात बनी लेकिन इस शर्त पर कि पाकिस्तान भी भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले किसी भी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारत नहीं जाना है।

End Of Feed