पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, बीसीसीआई को मिला इन देशों का साथ

Champions Trophy 2025 Venue: लाहौर में भारत के खिलाफ मैच खेलने के ख्वाब देख रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर भारत यात्रा करने से इनकार करता है तो पाकिस्तान के इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)

मुख्य बातें
  • चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट
  • पाकिस्तान से छीन सकती है मेजबानी
  • बीसीसीआई को मिल सकता है दूसरे देशों का साथ
Champions Trophy 2025 Venue: 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबनी के सपने देख रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते टीम इंडिया का पड़ोसी मुल्क में जाना अभी तक तय नहीं है। अब ऐसा लग रहा है कि अगर भारत यात्रा करने से इनकार करता है तो पाकिस्तान के मेजबानी अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के लंबे अंतराल के बाद लौट रहा है और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 1996 के वनडे विश्व कप के बाद यह पहली बार होगा जब देश आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि उनका ये सपना पूरा होगा कि नहीं ये फिलहाल पूरी तरह से भारत पर निर्भर है।

भारत को मिल सकता है इन देशों का साथ

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत सुरक्षा चिंताओं के कारण देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से दूर ले जा सकता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ICC की कार्यकारी समिति की बैठक में पाकिस्तान की यात्रा न करने के फैसले में BCCI का समर्थन कर सकते हैं।
End Of Feed